BlueStone Jewellery IPO: ब्लूस्टोन ज्वेलरी के IPO सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन था। दूसरे दिन दोपहर 2 बजे तक इस इश्यू को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। NSE पर उपलब्ध डेटा के अनुसार इस आईपीओ को कुल 0.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल हिस्सा 0.73 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 0.23 गुना और योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 0.85 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
प्राइस बैंड: ₹492 से ₹517 प्रति शेयर
इश्यू साइज: ₹1,540.65 करोड़ है जिसमें ₹820 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹720.65 करोड़ का OFS शामिल है।
लॉट साइज: एक लॉट में 29 शेयर
अलॉटमेंट की तारीख: 14 अगस्त
लिस्टिंग की तारीख: 19 अगस्त
सब्सक्राइब करें या नहीं? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
निवेशकों के लिए इस आईपीओ में अप्लाई करना सही है या नहीं, इस पर एक्सपर्ट्स की राय बंटी हुई है। लक्ष्मीनश्री इन्वेस्टमेंट के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने इसे लंबी अवधि के लिए 'सब्सक्राइब' करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि कंपनी ने राजस्व में शानदार वृद्धि दिखाई है और FY24 के 9MFY24 में ₹35 करोड़ का लाभ दर्ज कर चुकी है। मजबूत ब्रांडिंग और लगातार स्टोर विस्तार के साथ, यह कंपनी भारत के बढ़ते आभूषण बाजार में अच्छी स्थिति में है।
वहीं फाइनाेक्रैट टेक्नोलॉजीज के गौरव गोयल ने निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कंपनी की प्राफिटबिलिटी की कमी, नेगेटिव मार्जिन और महंगे मूल्यांकन पर चिंता जताई है। उनका मानना है कि कंपनी को ठोस लाभ कमाने में 2-3 साल लग सकते हैं। अंशुल जैन भी मानते हैं कि ब्लूस्टोन ज्वेलरी का बिजनेस पूंजी-गहन है और ऑफलाइन विस्तार की लागत से अल्पकालिक कमाई पर दबाव पड़ सकता है।
कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
ब्लूस्टोन ज्वेलरी आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम में गिरावट देखी गई है।इनवेस्टोरगेन के आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ₹526 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं, जो ₹517 के आईपीओ प्राइस से करीब 2% प्रीमियम दर्शाता है। यह जीएमपी पिछले हफ्ते के 3% से गिर गया है, हालांकि आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने के बाद से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह गिरावट निवेशकों की दिलचस्पी में कमी का संकेत दे सकती है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।