CMS Info Systems IPO: जानिए क्या चल रहा है GMP और कब होगी लिस्टिंग, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

CMS Info Systems ने 1100 करोड़ रुपए का इश्यू जारी किया था जो पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था।

अपडेटेड Dec 24, 2021 पर 8:38 AM
Story continues below Advertisement
CMS Info Systems IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम घटकर 5-7 रुपए पर आ गया है

CMS Info Systems IPO: कैश मैनेजमेंट कंपनी CMS Info Systems का इश्यू 21 दिसंबर को खुला और 23 दिसंबर को बंद हुआ था। कंपनी का इश्यू 1.95 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके 3,75,60,975 शेयरों के बदले 7,32,71,721 शेयरों के लिए बोली लगी है।

CMS Info Systems के शेयरों का अलॉटमेंट अगले हफ्ते 28 दिसंबर को होने वाले हैं। अगर आपको शेयर मिलता है तो आपके डिमैट अकाउंट में 30 दिसंबर तक शेयर नजर आने लगेंगे। अगर आपको शेयर नहीं मिलते हैं तो 30 दिसंबर तक आपके खाते में पैसा लौट आएगा। कंपनी की रजिस्ट्रार कंपनी Link Intime India है। आप BSE की साइट के अलावा रजिस्ट्रार कंपनी की साइट से भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

BSE की साइट पर ऐसे चेक करें आवंटन


सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें.

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद Status of Issue Application का एक पेज खुलेगा। इसपर इक्विटी का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

आप जिस कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करना चाहते हैं उस कंपनी का नाम सेलेक्ट करें।

इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर डालें।

इसके नीचे आपको अपने PAN की डिटेल डालनी होगी।

इसके बाद आपको I am not a robot के बॉक्स पर क्लिक करके वेरिफाई करें।

इसके बाद सर्च का बटन दबाएं और स्टेटस आपके सामने होगा।

इस साल 63 कंपनियों ने IPO से जुटाए 1.18 लाख करोड़ रुपये, बनाया नया रिकॉर्ड

कंपनी ने 1100 करोड़ रुपए का इश्यू जारी किया था जो पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था। कंपनी के प्रमोटर Sion Investment Holdings अपनी हिस्सेदारी बेच रही है। यह Baring Private Equity Asia से जुड़ा हुआ है। CMS Info Systems के IPO का प्राइस बैंड 205-216 रुपए प्रति शेयर है। इश्यू खुलने से एक दिन पहले 21 दिसंबर को CMS Info Systems ने एंकर इनवेस्टर्स से 330 करोड़ रुपए जुटाए थे।

क्या चल रहा है GMP?

CMS Info Systems IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम घटकर 5-7 रुपए पर आ गया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग इस हिसाब से 223 रुपए पर हो सकती है। इसके शेयरों की लिस्टिंग 31 दिसंबर 2021 को होने वाली है।

CMS Info Systems ने 2017 की शुरुआत में भी IPO के लिए सेबी की मंजूरी ली थी लेकिन तब इश्यू लेकर नहीं आ पाई थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IPO

First Published: Dec 24, 2021 8:38 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।