Denta Water IPO: डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का 220.50 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 22 जनवरी को खुलने वाला है। एक दिन पहले कंपनी ने 10 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से एंकर बुक के जरिए 66.15 करोड़ रुपये हासिल किए। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि एंकर इनवेस्टर्स को 294 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 22.5 लाख शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया गया है। दिग्गज निवेशक सुनील सिंघानिया का एबक्कस डायवर्सिफाइड अल्फा फंड-2 एंकर बुक में सबसे बड़ा निवेशक रहा। इसने 10 करोड़ रुपये के 3.4 लाख शेयर खरीदे।
इसके बाद परसिस्टेंट ग्रोथ फंड और राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज रहे। दोनों ने इंडीविजुअली 9.5 करोड़ रुपये के 3.23-3.23 लाख शेयर खरीदे। एंकर बुक में हिस्सा लेने वाले अन्य इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स में सेंट कैपिटल फंड, फिनएवेन्यू कैपिटल ट्रस्ट, छत्तीसगढ़ इनवेस्टमेंट्स, स्टेपट्रेड रिवॉल्यूशन फंड, मिंट फोकस्ड ग्रोथ फंड, एस्टॉर्न कैपिटल और अर्थ AIF शामिल रहे।
IPO में कब तक लगा सकेंगे पैसे
IPO में 75 लाख नए शेयर जारी होंगे। क्लोजिंग 24 जनवरी को होगी। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 279-294 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 50 शेयर है। Denta Water IPO के बंद होने के बाद अलॉटमेंट 27 जनवरी को फाइनल होगा। वहीं शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 29 जनवरी को होगी।
2016 में इनकॉरपोरेट हुई डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड, वॉटर मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की डिजाइनिंग, इंस्टॉलिंग और कमीशनिंग से जुड़ी है। यह रिसाइकिल किए गए पानी के जरिए ग्राउंडवॉटर रिचार्ज प्रोजेक्ट्स में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी को वॉटर इंजीनियरिंग और ईपीसी सर्विसेज का अनुभव है। कंपनी के प्रमोटर सौभाग्यम्मा, सुजीत टीआर, सी मृत्युंजय स्वामी और हेमा एचएम हैं।
Denta Water IPO का रिजर्व हिस्सा
IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। इस IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Smc Capitals Limited है। वहीं रजिस्ट्रार Integrated Registry Management Services Private Limited है।
ग्रे मार्केट से क्या संकेत
ग्रे मार्केट में Denta Water के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 294 रुपये से 165 रुपये या 56.12% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस बेसिस पर शेयरों की लिस्टिंग 459 रुपये के भाव पर होने का अनुमान है। कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों या सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
Denta Water वित्तीय तौर पर कितनी मजबूत
डेंटा वॉटर की वित्तीय स्थिति की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 241.84 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2023 में यह 175.75 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2024 में शुद्ध मुनाफा 59.73 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 50.11 करोड़ रुपये था। अप्रैल-सितंबर 2024 अवधि में डेंटा वॉटर का रेवेन्यू 98.51 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 24.2 करोड़ रुपये रहा।