Get App

Dr Agarwal's Healthcare के IPO में निवेश करें या नहीं? प्राइस बैंड, GMP समेत तमाम डिटेल

Dr Agarwal's Healthcare IPO: ग्रे मार्केट में डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर के आईपीओ को फीका रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज इश्यू खुलने से एक दिन पहले यह इश्यू महज 12 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 414 रुपये के भाव पर होने की संभावना है

अपडेटेड Jan 29, 2025 पर 7:45 AM
Story continues below Advertisement
Dr Agarwal's Healthcare IPO: आईकेयर सर्विसेज देने वाली कंपनी डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर का आईपीओ 29 जनवरी को खुलने वाला है।

Dr Agarwal's Healthcare IPO: आईकेयर सर्विसेज देने वाली कंपनी डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर का आईपीओ 29 जनवरी को खुलने वाला है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 3,027.26 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 382-402 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले ही एंकर निवेशकों से 875.5 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। ग्रे मार्केट की बात करें तो वहां इस इश्यू को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।

IPO में 300 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी होंगे, साथ ही प्रमोटर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स की ओर से 2,727.26 करोड़ रुपये के 6.78 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। OFS में शेयर बेचने वालों में अरवॉन इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, क्लेमोर इनवेस्टमेंट्स (मॉरीशस) प्राइवेट लिमिटेड और हाइपरियन इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

Dr Agarwal's Healthcare IPO: ग्रे मार्केट का लेटेस्ट अपडेट


ग्रे मार्केट में डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर के आईपीओ को फीका रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज इश्यू खुलने से एक दिन पहले यह इश्यू महज 12 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 414 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को महज 2.99 फीसदी का मुनाफा होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट की स्थिति लगातार बदलती रहती है।

Dr Agarwal's Healthcare IPO में अप्लाई करें या नहीं?

चित्तौड़गढ़ डॉट कॉम के Dilip Davda का कहना है, "कंपनी आंखों की देखभाल से जुड़ी सभी तरह की सेवाएं देती है। इसकी कमाई में अच्छी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन FY23 में मुनाफे पर दबाव दिखा। कंपनी के पास अपनी सेवाओं के कारोबार में करीब 25% बाजार हिस्सेदारी है। हाल के वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए, इसका प्राइस काफी महंगा लग रहा है। इसलिए, केवल वे लोग, जो जानकारी रखते हैं, ज्यादा पैसे हैं या जोखिम उठा सकते हैं, लंबी अवधि के लिए इसमें थोड़ा पैसा लगा सकते हैं।"

Dr Agarwal's Healthcare कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

कंपनी IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 195 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। बाकी पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों और इनऑर्गेनिक एक्वीजीशंस के लिए इस्तेमाल होंगे। इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेफरीज, मॉर्गन स्टेनली और मोतीलाल ओसवाल हैं।

Dr Agarwal's Healthcare IPO का फाइनेंशियल

जुलाई 2024 तक Dr Agarwal's Healthcare पर 384 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड डेट था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7.9 प्रतिशत घटकर 95 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 103.2 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 30.9 प्रतिशत बढ़कर 1,332 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 1,018 करोड़ रुपये था। EBITDA 34 प्रतिशत बढ़कर 362.3 करोड़ रुपये और मार्जिन 0.6 बीपीएस बढ़कर 27.2 प्रतिशत हो गया।

IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, जेफरीज इंडिया, मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायजर्स, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। Kfin Technologies रजिस्ट्रार है। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन ​इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Jan 29, 2025 7:45 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।