Ellenbarrie Industrial Gases IPO: आज होगा अलॉटमेंट आउट, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस और जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?

Ellenbarrie Industrial Gases IPO: एलनबैरी का आईपीओ ₹852.53 करोड़ का एक बुक बिल्डिंग इश्यू है। इसमें ₹400 करोड़ के 1 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और ₹452.53 करोड़ का OFS शामिल है। इसका प्राइस बैंड 380 रुपये से 400 रुपये प्रति शेयर है

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 3:39 PM
Story continues below Advertisement
इस आईपीओ को बोली लगाने के अंतिम दिन कुल 22.19 गुना सब्सक्राइब किया गया था

Ellenbarrie Industrial Gases IPO: एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेस के आईपीओ का आज अलॉटमेंट आउट होने वाला है। इस आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों को आज पैसे कटने के मैसेज आने शुरू हो जाएंगे। आइए आपको बताते हैं कैसे आप घर बैठे ही आसानी से एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेस के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेस का IPO 24 जून को खुल कर 26 जून को बंद हुआ था। कंपनी के शेयर 1 जुलाई को BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे।

ऐसे चेक करें अपना अलॉटमेंट स्टेटस

एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेस के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना बहुत आसान है। आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से अपना स्टेटस देख सकते हैं:


BSE की वेबसाइट पर: सबसे पहले BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx

'इश्यू टाइप' में Equity चुनें।

'इश्यू नेम' में ड्रॉपबॉक्स से 'Ellenbarrie Industrial Gases Ltd' चुनें।

अपना एप्लिकेशन नंबर या स्थायी खाता संख्या (PAN) डालें।

फिर, खुद को वेरिफाई करने के लिए 'आई एम नॉट ए रोबोट' (I am not a robot) पर क्लिक करें और 'सर्च' बटन दबाएं।

इसके बाद आपके सामने आपके अलॉटमेंट का स्टेटस दिखाई देगा।

रजिस्ट्रार (केफिन टेक्नोलॉजीज) की वेबसाइट पर: आप सीधे रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज (Kfin Technologies) के पोर्टल पर जाकर भी अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं: https://ipostatus.kfintech.com/

NSE की वेबसाइट पर: आप NSE की वेबसाइट पर भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं: https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids

एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेस आईपीओ ₹852.53 करोड़ का एक बुक बिल्डिंग इश्यू है। इसमें ₹400 करोड़ के 1 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और ₹452.53 करोड़ का OFS शामिल है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹380 रुपये से ₹400 प्रति शेयर है। इसे निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और बोली लगाने के अंतिम दिन कुल 22.19 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल निवेशकों ने 2.14 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों(NIIs) ने 15.21 गुना और QIBs ने 64.23 गुना सब्सक्राइब किया।

क्या है लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम(GMP)?

IPO मार्केट के विशेषज्ञों के अनुसार, एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम फिलहाल 10.25% है। यानी 1 जुलाई को होने वाली लिस्टिंग पर निवेशकों को अभी के GMP के हिसाब से करीब ₹1400 का लिस्टिंग गेन देखने को मिल सकता है।

Safe Enterprises IPO Listing: ₹138 का शेयर लिस्ट होते ही पहुंचा अपर सर्किट पर, चेक करें कारोबारी सेहत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।