Emcure Pharma IPO: 10 जुलाई को लिस्टिंग पर हो सकता है तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट्स से जानिए कितना होगा प्रॉफिट

ग्रे मार्केट के रुझानों के अनुसार Emcure Pharma 10 जुलाई को शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत कर सकता है। ग्रे मार्केट में इस शेयर पर 340 रुपये का प्रीमियम है। इस हिसाब से निवेशकों को करीब 33.73 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है

अपडेटेड Jul 09, 2024 पर 7:04 PM
Story continues below Advertisement
एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 10 जुलाई को होने वाली है।

एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 10 जुलाई को होने वाली है। इस आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रिस्पॉन्स मिला है और यह 67.87 गुना सब्सक्राइब हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन निवेशकों को आईपीओ के तहत शेयर मिले हैं, उन्हें लिस्टिंग पर तगड़ा मुनाफा हो सकता है। ग्रे मार्केट से भी इस आईपीओ की मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। यह आईपीओ 3 जुलाई से 5 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जिसका इश्यू साइज 1,952.03 करोड़ रुपये है।

Emcure Pharma IPO: लिस्टिंग के बाद खरीदें, होल्ड करें या बेच दें?

मेहता इक्विटीज के रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे कहते हैं, "हमारा मानना ​​है कि निवेशकों की डिमांड उचित वैल्यूएशन और स्त्री रोग और HIV एंटीवायरल इलाज क्षेत्रों में भारत की लीडिंग दवा कंपनी में निवेश करने के अवसर को देखते हुए आई है।" मजबूत सब्सक्रिप्शन डिमांड और पॉजिटिव मार्केट सेंटीमेंट को देखते हुए सलाह दी जाती है कि आवंटित निवेशक लिस्टिंग के दिन प्रॉफिट बुक करें।


ब्रोकरेज ने एमक्योर फार्मा के आईपीओ को अनुकूल माना है, क्योंकि लिस्टेड पियर्स की तुलना में इसकी कीमत उचित है। सोलह ब्रोकरेज ने इस इश्यू को सब्सक्राइब करने की सिफारिश की है। स्टॉक्सबॉक्स के प्रथमेश मसदेकर ने कहा कि कंपनी अपनी बाजार स्थिति का लाभ उठाने और तेजी से विस्तार करने के लिए अच्छी स्थिति में है। एमक्योर की योजना घरेलू बाजार में एंट्री करने की है, खासकर ग्रामीण इलाकों में।

Emcure Pharma IPO: कितना हो सकता है मुनाफा?

पेस 360 के चीफ ग्लोबल स्ट्रेटेजिस्ट अमित गोयल ने भी आवंटित निवेशकों को प्रॉफिट बुक करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "आईपीओ के बाद कर्ज में कमी से इसके बॉटम लाइन में सुधार होगा। हमें 1370-1390 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद है, जिससे लिस्टिंग प्रीमियम लगभग 37 फीसदी हो जाएगा।"

पब्लिक ऑफर लाइव होने से पहले एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स ने एंकर बुक के जरिए 582.6 करोड़ रुपये जुटाए थे। अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली जैसे प्रमुख वैश्विक निवेशकों ने एंकर बुक से 71 करोड़ रुपये से ज़्यादा के शेयर खरीदे।

Emcure Pharma IPO: ग्रे मार्केट का लेटेस्ट अपडेट

ग्रे मार्केट के रुझानों के अनुसार एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स 10 जुलाई को शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत कर सकता है। ग्रे मार्केट में इस शेयर पर 340 रुपये का प्रीमियम है। इस हिसाब से निवेशकों को करीब 33.73 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

Emcure Pharma के बारे में

1981 में इनकॉर्पोरेट एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स कई प्रमुख चिकित्सीय क्षेत्रों में फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत रेंज का डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चर और ग्लोबल लेवल पर मार्केटिंग करती है। एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स का मुकाबला डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, सिप्ला, एल्केम लैबोरेटरीज, टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स, मैनकाइंड फार्मा, एबॉट इंडिया और जेबी केमिकल्स से है।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IPO

First Published: Jul 09, 2024 7:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।