Eppeltone Engineers IPO: अंतिम दिन 296 गुना हुआ सब्सक्राइब, लेटेस्ट GMP से जानिए लिस्ट होने पर कितने का होगा फायदा?

Eppeltone Engineers IPO: एप्पेलटोन इंजीनियर्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹128 प्रति शेयर तय किया गया था। न्यूनतम लॉट साइज 1,000 शेयरों का था जिसके लिए रिटेल निवेशकों को मिनिमम ₹1,28,000 का निवेश करना था

अपडेटेड Jun 20, 2025 पर 4:00 PM
Story continues below Advertisement
एप्पेलटोन इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयर 24 जून को NSE SME पर लिस्ट होंगे

Eppeltone Engineers IPO: एप्पेलटोन इंजीनियर्स लिमिटेड का IPO 19 जून को बंपर सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हो गया। निवेशकों ने इस आईपीओ में खूब पैसा लगाया है। गुरुवार को बोली के अंतिम दिन इसे 296 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के इश्यू किए गए 22,84,000 शेयरों के मुकाबले 67,68,51,000 शेयरों के लिए बोलियां मिली। रिटेल निवेशकों और गैर-संस्थागत निवेशकों ने क्रमशः 248.04 गुना और 627.28 गुना रही सब्सक्राइब किया वहीं योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) श्रेणी को 132.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। सोमवार को बोली खुलने के पहले दिन इसे सिर्फ 1.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था उसके बाद अंतिम 2 दिनों में इसमें पैसों की खूब बारिश हुई।

1977 में स्थापित एप्पेलटोन इंजीनियर्स लिमिटेड स्मार्ट मीटर, पावर कंडीशनिंग डिवाइस और एनर्जी मैनेजमेंट प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी मुख्य रूप से बी2बी (B2B) सेगमेंट में सरकारी ग्राहकों को सर्विस प्रदान करती है। 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में एप्पेलटोन इंजीनियर्स लिमिटेड का राजस्व 57% बढ़ा और PAT में 38% की वृद्धि हुई।

एप्पेलटोन इंजीनियर्स आईपीओ की पूरी डिटेल


एप्पेलटोन इंजीनियर्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹128 प्रति शेयर तय किया गया था। न्यूनतम लॉट साइज 1,000 शेयरों का था जिसके लिए रिटेल निवेशकों को मिनिमम ₹1,28,000 का निवेश करना था। एनआईआई के लिए न्यूनतम 2 लॉट (2,000 शेयर) था, जिनकी कीमत ₹2,56,000 थी। एप्पेलटोन इंजीनियर्स आईपीओ ₹41.75 करोड़ का बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसमें 32.62 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 20 जून को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। इसकी लिस्टिंग 24 जून को एनएसई एसएमई होनी है।

एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू को लीड बुक रनर के रूप में प्रबंधित कर रहा है, स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है, और प्रभात फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड मार्केट मेकर है।

एप्पेलटोन इंजीनियर्स आईपीओ का लेटेस्ट GMP

आईपीओ बाजार विशेषज्ञों के अनुसार एप्पेलटोन इंजीनियर्स आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 20 जून को ₹75 प्रति शेयर है, जो इश्यू मूल्य ₹128 से 58.59% के प्रीमियम पर ₹203 की अनुमानित लिस्टिंग कीमत का संकेत देता है। यानी निवेशकों को इस आईपीओ के लिस्टिंग वाले दिन ही 50 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा देखने को मिल सकता है। बता दें कि एप्पेलटोन इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयर 24 जून को NSE SME पर लिस्ट होंगे।

HDB Financial Services IPO: एचडीएफसी बैंक के शेयरहोल्डर्स के लिए IPO का 10% हिस्सा रहेगा रिजर्व, जानिए खुलने की तारीख और लेटेस्ट GMP

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

Tags: #IPO

First Published: Jun 20, 2025 4:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।