Gem Aromatics IPO: एसेंशियल ऑयल्स, एरोमा केमिकल्स जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Gem Aromatics के IPO का 21 अगस्त को आखिरी दिन रहा। यह इश्यू 30.45 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 53.76 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 45.96 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 10.49 गुना भरा है। मुंबई बेस्ड Gem Aromatics एसेंशियल ऑयल, अरोमा केमिकल और डेरिवेटिव्स प्रोडक्ट्स बनाती है।
IPO का साइज: कंपनी ने अपने IPO में ₹175 करोड़ के नए शेयर जारी किए हैं, जबकि मौजूदा शेयरधारक अपने 85 लाख शेयर बेच रहे हैं।
प्राइस बैंड: कंपनी ने प्रति शेयर ₹309-325 का प्राइस बैंड तय किया है।
मिनिमम निवेश: एक निवेशक कम से कम 46 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है, जिसके लिए ऊपरी प्राइस बैंड पर ₹14,950 का निवेश करना होगा।
महत्वपूर्ण डेट्स: इस IPO में निवेश के लिए 21 अगस्त तक यानी आज शाम 5 बजे तक का समय है।
अलॉटमेंट और लिस्टिंग: शेयरों का अलॉटमेंट 22 अगस्त को वहीं 26 अगस्त को लिस्टिंग होनी है।
IPO खुलने से एक दिन पहले 18 अगस्त को Gem Aromatics ने 13 संस्थागत निवेशकों से एंकर बुक के माध्यम से ₹135.4 करोड़ जुटाए थे। इनमें सिटीग्रुप ग्लोबल, सोसाइटी जेनरेल, गोल्डमैन सैक्स और निप्पॉन इंडिया जैसे बड़े निवेशक शामिल थे।
अब जानिए कंपनी के बारे में और लेटेस्ट GMP
Gem Aromatics अपनी तीन मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों से 70 से अधिक उत्पाद बनाती है। कंपनी का लक्ष्य IPO से जुटाई गई ₹140 करोड़ की राशि का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए करना है। जून 2025 तक कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों पर कुल ₹259.8 करोड़ का कर्ज था।
Gem Aromatics के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 8% के प्रीमियम पर ₹351 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे है। जो निवेशको को फिलहाल मुनाफा का संकेत दे रहे है। हालांकि पिछले हफ्ते 13% की तुलना में इसके GMP में थोड़ी कमी आई है।