Credit Cards

Greaves Electric Mobility लाएगी IPO, पैरेंट कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी

GEML ने शेयरों के फ्रेश इश्यू के माध्यम से कैपिटल जुटाने की योजना बनाई है। वहीं, कुछ मौजूदा शेयरधारक बिक्री के हिस्से के रूप में अपनी इक्विटी ऑफर करेंगे। आईपीओ का साइज, प्राइसिंग और ऑफर फॉर सेल में पार्टिसिपेंट्स की लिस्ट सहित फाइनल डिटेल का खुलासा सही समय पर किया जाएगा

अपडेटेड Dec 01, 2024 पर 5:38 PM
Story continues below Advertisement
ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के बोर्ड ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (GEML) के आईपीओ को मंजूरी दे दी है।

Greaves Electric Mobility IPO: ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के बोर्ड ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (GEML) के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू के साथ ही मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल होगा। 1 दिसंबर 2024 को लिया गया यह निर्णय GEML के शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। आईपीओ मार्केट कंडीशन, रेगुलेटरी अप्रुवल और अन्य जरूरी फैसलों के अनुसार लाया जाएगा।

क्या है Greaves Electric Mobility का प्लान

GEML ने शेयरों के फ्रेश इश्यू के माध्यम से कैपिटल जुटाने की योजना बनाई है। वहीं, कुछ मौजूदा शेयरधारक बिक्री के हिस्से के रूप में अपनी इक्विटी ऑफर करेंगे। आईपीओ का साइज, प्राइसिंग और ऑफर फॉर सेल में पार्टिसिपेंट्स की लिस्ट सहित फाइनल डिटेल का खुलासा सही समय पर किया जाएगा। नियुक्त बुक-रनिंग लीड मैनेजरों के परामर्श से इन डिटेल्स को अंतिम रूप दिया जाएगा।


सितंबर में ग्रीव्स कॉटन की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी आर्म ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने केंद्र सरकार की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) 2024 के तहत इंसेंटिव के लिए भारी उद्योग मंत्रालय की मंजूरी हासिल की।

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी के माध्यम से उसका थ्री-व्हीलर बिजनेस पहले से ही इस स्कीम के तहत ऐसे इंसेंटिव के लिए पात्र है। EMPS अप्रैल में शुरू किया गया था और इसे 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।