Harsha Engineers IPO: हर्षा इंजीनियर्स के शेयरों की लिस्टिंग 26 सितंबर को है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके शेयरों की लिस्टिंग प्रीमियम पर हो सकती है। कंपनी प्रीसीजन बेयरिंग्स केज बनाती है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Harsha Engineers के शेयरों की लिस्टिंग 40%-50% प्रीमियम पर हो सकती है। कंपनी का इश्यू प्राइस 330 रुपए है। इस हिसाब से शेयर मार्केट में Harsha Engineers के शेयरों की लिस्टिंग 460-500 रुपए पर हो सकती है। कुछ दिन पहले तक Harsha Engineers के शेयर ग्रे मार्केट में 60% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों के दौरान शेयर मार्केट में आए उतारचढ़ाव के कारण प्रीमियम घट गया।
अमेरिका के फेड रिजर्व के लगातार तीसरी बार रेट बढ़ाने की वजह से दुनिया भर के शेयर बाजार में गिरावट आई है। भारतीय बाजार भी अपने हालिया हाई से 4% नीचे आ चुका है।
Harsha Engineers के इश्यू का सब्सक्रिप्शन मजबूत था। इसी वजह से इसकी लिस्टिंग प्रीमियम पर होने की उम्मीद है। कंपनी के मजबूत फाइनेंशियल्स, क्लाइंट्स के साथ लंबे रिश्तों के साथ ग्रोथ की संभावनाओं और मार्केट शेयर में बड़ी हिस्सेदारी होने के कारण इसका सब्सक्रिप्शन अच्छा रहा।
Harsha Engineers के IPO को आखिरी दिन तक 75 गुना अधिक बोली मिली। इसके साथ ही यह इस साल का अभी तक सबसे अधिक सब्सक्राइब किया जाने वाला आईपीओ बन गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आइपीओ के तहत कुल 1.68 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा गया है, जिसके बदले में कुल 125.96 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित कोटे में कंपनी सबसे अधिक 178.26 गुना बोली मिली, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूनशल इनवेस्टर्स (NII) ने अपने कोटे के शेयरों को 71.32 गुना अधिक सब्सक्राइब किया। वहीं रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से के शेयरों को 17.63 गुना अधिक सब्सक्राइब किया।
हेम सिक्योरिटीज की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आस्था जैन का कहना, "हम Harsha Engineers के शेयरों की लिस्टिंग 40-45% प्रीमियम पर होने की उम्मीद कर रहे हैं।"
मेहता इक्विटीज के सीनियर वीपी रिसर्च प्रशांत तापसे ने कहा कि मार्केट में हालिया उतारचढ़ाव के बावजूद Harsha Engineers की लिस्टिंग मजबूत हो सकती है। उन्होंने अनुमान जताया कि Harsha Engineers के शेयरों की लिस्टिंग 480-500 रुपए पर हो सकती है। जबकि इसका इश्यू प्राइस 330 रुपए है।