IndiQube Spaces IPO: वर्कप्लेस सॉल्यूशंस कंपनी IndiQube Spaces Ltd का IPO आज, 25 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा। आज सुबह 10:19 बजे तक इस इश्यू को 3.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका था, जिसमें 1,62,79,682 शेयरों के ऑफर के मुकाबले 4,92,05,268 शेयरों के लिए बोलियां मिली है। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 8.42 गुना, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 2.45 गुना सब्सक्राइब हुआ है। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) को 1.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी का लक्ष्य ₹700 करोड़ जुटाने का है, जिसमें ₹650 करोड़ का फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों द्वारा ₹50 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है।
IPO का प्राइस बैंड ₹225 से ₹237 प्रति शेयर तय किया गया है, और न्यूनतम लॉट साइज 63 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए न्यूनतम ₹14,175 का निवेश करना होगा।
क्या करती है IndiQube Spaces?
IndiQube Spaces एक वर्कस्पेस सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी है। मार्च 2025 तक 15 शहरों में 115 केंद्रों और 8.4 मिलियन वर्ग फुट ऑफिस स्पेस का मैनेजमेंट करती है। कंपनी की स्थापना 2015 में हुई थी और इसने 769 ग्राहकों को सेवाएं दी हैं, जिनमें से 44% ग्राहक ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) हैं। कंपनी का 'एसेट-लाइट' मॉडल है, जिसमें यह प्रॉपर्टी लीज पर लेकर उन्हें ऑफिस स्पेस में बदलती है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का राजस्व ₹1,102.93 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष के ₹867.66 करोड़ से 27% अधिक है। हालांकि, कंपनी ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में लगातार घाटा दर्ज किया है, वित्त वर्ष 2025 में शुद्ध घाटा ₹139.62 करोड़ रहा। कंपनी IPO से प्राप्त पूंजी का उपयोग नए केंद्र स्थापित करने, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
IndiQube IPO को लेकर ब्रोकरेज हाउसेज में राय बंटी हुई है। KR चोकसी फिनसर्व ने इसे 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है, क्योंकि उनका मानना है कि IPO की कीमत पहले से ही पूरी तरह से निर्धारित है। एसबीआई सिक्योरिटीज ने 'Avoid' की सलाह दी है। इसके विपरीत आनंद राठी, अरिहंत कैपिटल, कुंवरजी फिनस्टॉक और एसएमआईएफएस ने 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है। ये ब्रोकरेज कंपनी के टेक्नोलॉजी बेस्ड स्केलेबल 'एसेट-लाइट' मॉडल मजबूत ग्राहक और लचीले वर्कस्पेस की बढ़ती मांग से लाभ उठाने की क्षमता पर जोर देते हैं। हालांकि, कंपनी के लगातार घाटे और कर्ज की अधिक मात्रा थोड़ी चिंता का विषय जरूर है।
IndiQube Spaces IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार फिसल रहा है। शुक्रवार को यह 5.91% से गिरकर 4.22% पर आ गया है। मार्केट के जानकारों के अनुसार, कंपनी के अनलिस्टेड शेयर इस समय ₹247 पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि IPO का ऊपरी मूल्य ₹237 है। इसका मतलब है कि GMP ₹10 है, जो इश्यू मूल्य से 4.22% अधिक है। बता दें कि बोली के पहले और दूसरे दिन GMP 9.70% और 5.91% था। यानी इसके ग्रे मार्केट प्राइस में गिरावट देखने को मिली है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।