Get App

IPO लाने वाली कंपनियों की बढ़ती संख्या किसी खराब दौर का हो सकता है इशारा

पब्लिक ऑफर लाने के लिए आवेदन करने वाली कंपनियों की संख्या पिछले महीने 29 के साथ रिकॉर्ड स्तर पर रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2021 पर 8:12 PM
IPO लाने वाली कंपनियों की बढ़ती संख्या किसी खराब दौर का हो सकता है इशारा

कैपिटल मार्केट्स रेगुलेटर SEBI के लिए अगस्त सबसे व्यस्त महीनों में से एक रहा। पिछले महीने रिकॉर्ड 29 कंपनियों ने पब्लिक ऑफर लाने के लिए डॉक्यूमेंट जमा कराए। इससे स्टॉक मार्केट में तेजी के दौर का फायदा फंड जुटाने के लिए लेने की इन कंपनियों की कोशिश का पता चल रहा है।

यह पिछले 17 वर्षों में IPO के लिए किसी एक महीने में आवेदन करने वाली कंपनियों की सबसे अधिक संख्या है।

जून 2004 से कंपनियों की ओर से SEBI के पास IPO के लिए आवेदन का पिछला रिकॉर्ड 22 का था, जो फरवरी और दिसंबर 2006 और सितंबर 2010 में बना था।

सितंबर 2010 के बाद सेंसेक्स में एक वर्ष के दौरान 17 प्रतिशत की गिरावट आई और IPO के लिए आवेदन करने वाली कंपनियों की संख्या भी बहुत कम रह गई। जून 2004 से पिछले महीने तक IPO के लिए आवेदन का मासिक एवरेज 6.2 है।

इसकी तुलना में 2006 की अवधि अलग थी। अगस्त 2005 से जनवरी 2008 तक के 30 महीनों में से 24 में 10 या अधिक कंपनियों ने IPO के लिए आवेदन किया था। हालांकि, इसके बाद के 12 महीनों में सेंसेक्स की वैल्यू घटकर आधी रह गई और पब्लिक ऑफर लाने वाली कंपनियां भी बहुत कम हो गई थी।

इस बार ट्रेंड इंटरनेट बिजनेस से जुड़े कंपनियों के IPO लाने से कुछ बदला है। SEBI ने भी ऑनलाइन बिजनेस के लिए एंट्री के नियमों में छूट दी है इससे जोमाटो, मोबिक्विक और पॉलिसीबाजार जैसी कंपनियों को IPO लाने का मौका मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें