Get App

मेनबोर्ड सेगमेंट में 2 महीनों में 24 IPO! ₹40000 करोड़ जुटाने की तैयारी; लिस्ट में ICICI Pru AMC, Meesho समेत कई नाम

2025 खत्म होते-होते IPO के जरिए जुटाई गए पैसों का आंकड़ा 2 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। मीशो लगभग 5421 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू ला रही है। ICICI Prudential AMC 10000 करोड़ रुपये का IPO प्लान कर रही है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 30, 2025 पर 12:47 PM
मेनबोर्ड सेगमेंट में 2 महीनों में 24 IPO! ₹40000 करोड़ जुटाने की तैयारी; लिस्ट में ICICI Pru AMC, Meesho समेत कई नाम
इस साल अब तक मेनबोर्ड सेगमेंट में 96 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं।

अगले दो महीनों में मेनबोर्ड सेगमेंट में ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी, मीशो, एक्वस और जूनिपर ग्रीन एनर्जी समेत दो दर्जन से ज्यादा IPO आने वाले हैं। मर्चेंट बैंकरों का कहना है कि इन IPO के जरिए करीब 40,000 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं। लिस्ट में फ्रैक्टल एनालिटिक्स, वेकफिट इनोवेशंस, इनोवेटिवव्यू इंडिया और पार्क मेडी वर्ल्ड जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा SME कंपनियों के IPO भी रहेंगे। इन्हें मिलाकर अगले 2 महीनों में कुल जुटाई जाने वाली रकम का आंकड़ा और ज्यादा होने वाला है।

इस साल अब तक मेनबोर्ड सेगमेंट में 96 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं। इन कंपनियों ने IPO से 1.6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए हैं। यह रिकॉर्ड हाई है। साल 2024 में मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनियों ने IPO के जरिए 1.59 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे। 2024 में मेनबोर्ड सेगमेंट में 91 कंपनियां लिस्ट हुई थीं।

साल खत्म होने तक ₹2 लाख करोड़ हो सकता है आंकड़ा

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स में हेड-प्रिफर्ड, थॉमस स्टीफन का कहना है कि दिसंबर में कई IPO आने वाले हैं। इससे 2025 में IPO के जरिए जुटाई गई राशि का आंकड़ा 2 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। यह भारत के IPO मार्केट में एक नया रिकॉर्ड होगा। मेवेनार्क के को-फाउंडर और सीईओ शांतनु अवस्थी का कहना है कि जो कंपनियां पहले IPO लाने में हिचकिचाती थीं, अब वे समझ रही हैं कि लगातार ग्रोथ के लिए काफी पूंजी की जरूरत होती है। अवस्थी ने इनवेस्टर्स को IPO में पैसे लगाने से पहले वैल्यूएशन और बिजनेस की अंदरूनी बातों का ध्यान रखने की सलाह दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें