अगले दो महीनों में मेनबोर्ड सेगमेंट में ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी, मीशो, एक्वस और जूनिपर ग्रीन एनर्जी समेत दो दर्जन से ज्यादा IPO आने वाले हैं। मर्चेंट बैंकरों का कहना है कि इन IPO के जरिए करीब 40,000 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं। लिस्ट में फ्रैक्टल एनालिटिक्स, वेकफिट इनोवेशंस, इनोवेटिवव्यू इंडिया और पार्क मेडी वर्ल्ड जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा SME कंपनियों के IPO भी रहेंगे। इन्हें मिलाकर अगले 2 महीनों में कुल जुटाई जाने वाली रकम का आंकड़ा और ज्यादा होने वाला है।
