Get App

Exato Technologies IPO: दूसरे दिन 171 गुना हो चुका है सब्सक्राइब, लेटेस्ट GMP से ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग के मिल रहे संकेत

Exato Technologies IPO: इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹133 - ₹140 प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक इस आईपीओ में 2 दिसंबर तक बोली लगा सकते है। शेयरों का अलॉटमेंट 3 दिसंबर को होना है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 3:23 PM
Exato Technologies IPO: दूसरे दिन 171 गुना हो चुका है सब्सक्राइब, लेटेस्ट GMP से ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग के मिल रहे संकेत
इस आईपीओ को अब तक 171 गुना बोली मिल चुकी है। ₹37.5 करोड़ का यह BSE SME IPO कल बंद हो जाएगा

Exato Technologies IPO: Exato Technologies Ltd का आईपीओ का आज दूसरा दिन है। शुक्रवार को खुले इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। दूसरे दिन दोपहर 12:50 बजे तक, IPO को 171.30 गुना सब्सक्राइब किया गया। यह 17,80,000 शेयरों के ऑफर के मुकाबले 30,49,12,000 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हो चुकी है। यानी इस आईपीओ को अब तक 171 गुना बोली मिल चुकी है। ₹37.5 करोड़ का यह BSE SME IPO कल बंद हो जाएगा।

सब्सक्रिप्शन की स्थिति

रिटेल निवेशक: 229x

गैर-संस्थागत निवेशक (NII): 253.32x

योग्य संस्थागत खरीदार (QIB): 8.53x

सब समाचार

+ और भी पढ़ें