Meesho IPO: दिग्गज ई-कॉमर्स फर्म मीशो आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी है। इसके ₹5,421 करोड़ के आईपीओ के तहत ₹4,250 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे। इन आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी एंप्लॉयीज की सैलरी चुकाने में भी करेगी, इस बात ने मार्केट का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। मीशो आईपीओ से जुटाए गए ₹480 करोड़ एआई, मशीन लर्निंग और कोर टेक्नोलॉजी टीम की सैलरी चुकाने में खर्च करेगी। इसके 2000 से अधिक स्थायी एंप्लॉयीज हैं। मीशो ने यह खर्च अपने टेक्नोलॉजी बेस को और मजबूत करने के व्यापक प्रयास के तहत रखा है।
