Get App

Meesho एंप्लॉयीज की सैलरी के लिए ला रही आईपीओ? इतना होगा खर्च

Meesho IPO: मीशो की घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग की तैयारी हो रही है और जल्द ही इसका इश्यू खुलने वाला है। इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 35% चल रहा है। हालांकि कंपनी लगातार घाटे में चल रही है और आईपीओ के पैसों को कंपनी एंप्लॉयीज की सैलरी चुकाने में खर्च करेगी। इस इश्यू में बोली लगाने से पहले चेक करें कंपनी की पूरी डिटेल्स और आईपीओ के पैसे कैसे खर्च होंगे?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 12:07 PM
Meesho एंप्लॉयीज की सैलरी के लिए ला रही आईपीओ? इतना होगा खर्च

Meesho IPO: दिग्गज ई-कॉमर्स फर्म मीशो आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी है। इसके ₹5,421 करोड़ के आईपीओ के तहत ₹4,250 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे। इन आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी एंप्लॉयीज की सैलरी चुकाने में भी करेगी, इस बात ने मार्केट का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। मीशो आईपीओ से जुटाए गए ₹480 करोड़ एआई, मशीन लर्निंग और कोर टेक्नोलॉजी टीम की सैलरी चुकाने में खर्च करेगी। इसके 2000 से अधिक स्थायी एंप्लॉयीज हैं। मीशो ने यह खर्च अपने टेक्नोलॉजी बेस को और मजबूत करने के व्यापक प्रयास के तहत रखा है।

Meesho IPO के बाकी पैसे कैसे होंगे खर्च?

मीशो का ₹5,421 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 3-5 दिसंबर के बीच खुला रहेगा। इसके आईपीओ में ₹105-₹111 के प्राइस बैंड और 135 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15% नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 10% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 8 दिसंबर को फाइनल होगा। फिर BSE और NSE पर 10 दिसंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है। इस आईपीओ के तहत ₹4,250 करोड़ मीशो की सब्सिडरी एमटीपीएल के क्लाउट इंफ्रा में निवेश, ₹480.00 करोड़ सैलरी पर, ₹1,020.00 करोड़ एमटीपीएल के मार्केटिंग और बाकी पैसे अधिग्रहण के जरिए इनऑर्गनिक ग्रोथ और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Meesho के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें