Lenskart Share Price: आईवियर कंपनी लेंसकार्ट के शेयरों ने सितंबर तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे के बाद आज स्टॉक मार्केट में तगड़ा धमाल मचाया। लेंसकार्ट ने लिस्टिंग के बाद पहली बार कारोबारी नतीजे जारी किए जोकि शानदार रहे और आगे भी शानदार कारोबारी नतीजे की संभावना दिखी। इस वजह से आज मार्केट खुलते ही निवेशक इसके शेयरों पर टूट पड़े जिससे भाव 9% उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया तो भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन शेयर अब भी काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.73% की बढ़त के साथ ₹430.65 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.05% उछलकर ₹448.40 तक पहुंच गया था।
Lenskart के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?
चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में लेंसकार्ट का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19.7% और तिमाही आधार पर 70.3% बढ़कर ₹102.2 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी का एक्सेप्शनल लॉस ₹10.4 करोड़ से गिरकर जीरो पर आ गया। टॉपलाइन की बात करें तो सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर लेंसकार्ट का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20.8% और तिमाही आधार पर 10.6% उछलकर ₹2,096 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 44.5% और तिमाही आधार पर 23.3% बढ़कर ₹414.2 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं ऑपरेटिंग मार्जिन भी सितंबर तिमाही में सालाना आधार 18% से 19.76% पर पहुंच गया। आगे की बात करें तो कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 में 450 नेट स्टोर खोलने की है। पिछले वित्त वर्ष 2025 में यह आंकड़ा 282 था।
क्या है ब्रोकरेज फर्म का रुझान?
पिछले हफ्ते वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने लेंसकार्ट सॉल्यूशंस की कवरेज शुरू की थी। जेफरीज ने इसे ₹500 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी थी। सोमवार को जेफरीज ने कहा कि सितंबर तिमाही में कंपनी के चक्रवृद्धि चरण की शुरुआत हुई है क्योंकि इसकी टेक और सप्लाई चेन ने ऑपरेटिंग लेवरेज को बढ़ाया है। कंपनी का कहना कि एआई अब कंपनी के सभी पहलुओं को छू रहा है, और स्मार्ट आईवियर जल्द ही लॉन्च होने वाला है। जेफरीज के मुताबिक भारत में इसके स्टोर्स की संख्या में तेज बढ़ोतरी की संभावना है और संतुलित वैश्विक विस्तार यह दिखाता है कि कंपनी अभी भी शुरुआती दौर में है।
अब तक कैसा रहा शेयरों का परफॉरमेंस?
लेंसकार्ट के ₹7,278 करोड़ के आईपीओ के तहत आईपीओ निवेशकों को ₹402 के भाव पर शेयर जारी हुए थे। 10 नवंबर को यानी लिस्टिंग के दिन इसकी करीब 3% डिस्काउंट पर एंट्री हुई थी। टूटकर बीएसई पर यह ₹355.70 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था। इस निचले स्तर से करीब सात दिनों में यह 23.32% रिकवर होकर 17 नवंबर 2025 को ₹438.65 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। अब जेफरीज का मानना है कि यह ₹500 के भाव तक पहुंच सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।