Nifty Outlook: निफ्टी ने सोमवार को शुरुआती कारोबार में नया रिकॉर्ड हाई छुआ, लेकिन ऊपरी स्तरों पर जोरदार प्रॉफिट बुकिंग आने से इंडेक्स 26,200 के नीचे बंद हो गया। लगातार तीसरे दिन बाजार सीमित दायरे में रहा। निफ्टी 27 अंक गिरकर 26,175 पर बंद हुआ। दिन का ओपन और हाई एक जैसा रहने से साफ हुआ कि सेशन में बेचने वालों की पकड़ ज्यादा रही।
