Get App

Nifty Outlook: 2 दिसंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी सोमवार को रिकॉर्ड हाई से फिसलकर 26,175 पर बंद हुआ। 2 दिसंबर को बाजार की चाल ग्लोबल संकेतों और कंसोलिडेशन ट्रेंड पर निर्भर रहेगी। एक्सपर्ट्स से जानिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 11:08 PM
Nifty Outlook: 2 दिसंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से
Centrum Broking के नीलेश जैन का मानना है कि निफ्टी की तेजी अब थोड़ी धीमी हो सकती है।

Nifty Outlook: निफ्टी ने सोमवार को शुरुआती कारोबार में नया रिकॉर्ड हाई छुआ, लेकिन ऊपरी स्तरों पर जोरदार प्रॉफिट बुकिंग आने से इंडेक्स 26,200 के नीचे बंद हो गया। लगातार तीसरे दिन बाजार सीमित दायरे में रहा। निफ्टी 27 अंक गिरकर 26,175 पर बंद हुआ। दिन का ओपन और हाई एक जैसा रहने से साफ हुआ कि सेशन में बेचने वालों की पकड़ ज्यादा रही।

अब मंगवार, 2 दिसंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम होंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि सोमवार को बाजार में क्या खास हुआ। और अब किन फैक्टर पर मार्केट की नजर रहेगी।

रिकॉर्ड हाई से 200 अंकों की इंट्राडे गिरावट

निफ्टी लगभग 100 अंक ऊपर खुला और 26,325 के नए ऑल-टाइम हाई तक पहुंच गया। लेकिन ऊपरी स्तरों पर मजबूती टिक नहीं पाई। इंडेक्स में करीब 200 अंकों की तेज इंट्राडे गिरावट दर्ज हुई। चारों फ्रंटलाइन इंडेक्स ओपनिंग में रिकॉर्ड स्तर पर थे, मगर बाद में बाजार पर सेलिंग दबाव हावी हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें