Harendra Singh: भारतीय महिला हॉकी टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। भारतीय महिला हॉकी टीम के हेड कोच हरेंद्र सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कोच ने पर्सनल रीजन की वजह से हेड कोच के पद से इस्तीफा दिया है। हरेंद्र सिंह ने हॉकी इंडिया को भेजे ईमेल में तुरंत प्रभाव से अपने हटने की घोषणा की है। हरेंद्र ने टीम को कोच करने का मौका मिलने पर धन्यवाद दिया और कहा कि यह उनके करियर का सबसे खास पल रहा है।
