Deccan Transcon Leasing listing : डेक्कन ट्रांसकॉन लीजिंग (Deccan Transcon Leasing) के शेयरों ने 24 सितंबर को शेयर बाजार में जोरदार आगाज़ किया है। आज ये शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर 116 रुपये पर लिस्ट हुआ जो इस आईपीओ के 108 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 7.4 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, स्टॉक का लिस्टिंग गेन ग्रे मार्केट के अनुमानों से पूरी तरह से चूक गया है। ग्रे मार्केट में ये शेयर 50 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि ग्रे मार्केट एक अनौपचारिक इकोसिस्टम है, जहां शेयर सब्सक्रिप्शन के लिए ऑफर खुलने से बहुत पहले ही कारोबार करना शुरू कर देते हैं और लिस्टिंग के दिन तक कारोबार करते रहते हैं।
2007 में स्थापित डेक्कन ट्रांसकॉन लीजिंग लीज पर टैंक कंटेनर उपलब्ध कराती है और विभिन्न सेक्टरो के लिए लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सॉल्यूशन प्रदान करती है। कंपनी घरेलू टैंक कंटेनर लॉजिस्टिक्स, टैंक फ्लीट मैनेजमेंट, कस्टम क्लियरेंस (सीमा शुल्क निकासी), परिवहन और नान-वेसल ऑपरेटिंग कॉमन कैरियर (NVOCC) सेवाओं सहित व्यापक माल ढुलाई और शिपिंग सेवाएं प्रदान करती है।
आईपीओ से मिले पैसे से कारोबार का विस्तार करने का प्लान
कंपनी इस ऑफर से मिले पैसे का इस्तेमाल टैंक कंटेनरों की खरीद के लिए होने वाले खर्च को पूरा करने, अपनी कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। साथ ही कंपनी का लक्ष्य नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड के एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होकर कैपिटल मार्केट से होने लाभ भी हासिल करना है।