IPO This Week: 19 मई से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 5 नए इश्यू, 3 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: नए शुरू हो रहे सप्ताह में 2 पब्लिक इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट से भी रहेंगे, जो कि बेलराइज इंडस्ट्रीज और बोराणा वीव्स के हैं। इनकी ओपनिंग 20 और 21 मई को होने वाली है। नए हफ्ते में लिस्ट होने जा रहीं सभी कंपनियां SME सेगमेंट सेगमेंट की हैं

अपडेटेड May 18, 2025 पर 2:04 PM
Story continues below Advertisement
नए सप्ताह में पहले से ओपन कोई पब्लिक इश्यू नहीं होगा।

19 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में 5 नए पब्लिक इश्यू खुलने जा रहे हैं। इनमें से दो Borana Weaves और Belrise Industries IPO मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं। नए सप्ताह में पहले से ओपन कोई पब्लिक इश्यू नहीं होगा। जहां तक लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो 3 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। तीनों ही SME सेगमेंट से हैं। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...

नए IPO

Borana Weaves IPO: 144.89 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 20 मई को खुलने जा रहा है। इस IPO के लिए 205-216 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। लॉट साइज 69 शेयर है। इश्यू की क्लोजिंग 22 मई को होगी। अलॉटमेंट 23 मई को फाइनल होगा। इसके बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 27 मई को होगी।


Victory Electric Vehicles IPO: 40.66 करोड़ रुपये साइज का यह इश्यू 20 मई को खुलेगा और 23 मई को बंद होगा। अलॉटमेंट 27 मई को फाइनल हो सकता है। शेयर NSE SME पर 28 मई को लिस्ट हो सकते हैं। IPO में 72 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बोली लगाई जा सकती है। लॉट साइज 1600 है।

Belrise Industries IPO: यह 21 मई को खुलने वाला है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 85-90 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। लॉट साइज 166 शेयर है। कंपनी अपने IPO के जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO 23 मई को बंद होगा। इसके बाद अलॉटमेंट 26 मई को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 28 मई को होगी।

Dar Credit and Capital IPO: यह भी 21 मई को खुलेगा और 23 मई को बंद हो जाएगा। इश्यू का साइज 25.66 करोड़ रुपये है। इसमें 57-60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 2000 के लॉट में बोली लगा सकते हैं। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 26 मई को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 28 मई को होगी।

Unified Data-Tech Solutions IPO: यह 22 मई को ओपन होगा। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 260-273 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 400 शेयर है। यह 2025 में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा SME IPO होगा। कंपनी इश्यू से 144.47 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO की क्लोजिंग 26 मई को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 27 मई को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग 29 मई को BSE SME पर होगी।

लिस्ट होने वाली कंपनियां

नए सप्ताह में सोमवार, 19 मई को Virtual Galaxy Infotech के शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे। Integrity Infrabuild Developers की लिस्टिंग NSE SME पर 20 मई को होगी। इसके बाद 21 मई को NSE SME पर ही Accretion Pharmaceuticals के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे।

Groww IPO: सेबी के पास जल्द ड्राफ्ट फाइल करेगी ग्रो, कब तक आएगा आईपीओ?

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

Tags: #IPO

First Published: May 17, 2025 3:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।