Credit Cards

Kronox Lab Sciences IPO: प्रति शेयर 129-136 रुपये का प्राइस बैंड तय, 3 जून को खुलने वाला है आईपीओ

Kronox Lab Sciences: निवेशकों के पास इस आईपीओ में 5 जून तक निवेश का मौका रहेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 31 मई को एक दिन के लिए खुलेगा। यह जून के महीने में आने वाला पहला आईपीओ होगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 130.15 करोड़ रुपये जुटाने का है

अपडेटेड May 29, 2024 पर 6:01 PM
Story continues below Advertisement
क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का आईपीओ 3 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का आईपीओ 3 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 129-136 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 5 जून तक निवेश का मौका रहेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 31 मई को एक दिन के लिए खुलेगा। यह जून के महीने में आने वाला पहला आईपीओ होगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 130.15 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ में नए इक्विटी शेयर जारी नहीं होंगे और यह यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली आय हिस्सेदारी बेचने वाले शेयरधारकों को मिलेगी।

Kronox Lab Sciences IPO से जुड़ी डिटेल

ऑफर फॉर सेल (OFS) के हिस्से के रूप में 95.70 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। प्रमोटर जोगिंदर सिंह जसवाल, केतन रमानी और प्रीतेश रमानी ओएफएस में सेलिंग शेयरहोल्डर हैं, जिनमें से प्रत्येक 31.9 लाख शेयर बेचेंगे। पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार है।


निवेशक इस आईपीओ में कम से कम 110 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14960 रुपये का निवेश करना होगा। सब्सक्रिप्शन के बाद 6 जून को शेयरों का अलॉटमेंट होने की उम्मीद है। रिफंड की प्रक्रिया 7 जून से शुरू हो जाएगी। NSE और BSE पर लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 10 जून है।

Kronox Lab Sciences के बारे में

गुजरात स्थित यह कंपनी फार्मास्यूटिकल, एग्रोकेमिकल, पर्सनल केयर, मेटल रिफाइनरी और एनिमल हेल्थ प्रोडक्ट्स जैसे डायवर्सिफाइड एंड यूजर्स इंडस्ट्रीज के लिए हाई प्योरिटी वाले स्पेशियलिटी फाइन केमिकल बनाती है। यह फॉस्फेट, सल्फेट, एसीटेट, क्लोराइड, साइट्रेट, नाइट्रेट्स, नाइट्राइट्स, कार्बोनेट, EDTA डेरिवेटिव्स, हाइड्रॉक्साइड, सक्सिनेट और ग्लूकोनेट सहित 185 से अधिक प्रोडक्ट ऑफर करती है, जो भारत और वैश्विक स्तर पर 20 से अधिक देशों में कस्टमर्स को सप्लाई किए जाते हैं।

Kronox Lab Sciences का फाइनेंशियल

तत्व चिंतन फार्मा केम, टैनफैक इंडस्ट्रीज, नियोजेन केमिकल्स, सिगाची इंडस्ट्रीज और डीएमसीसी स्पेशियलिटी केमिकल के साथ कंपटीशन करने वाली क्रोनॉक्स लैब ने हाल के वर्षों में अच्छा वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है। मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में इसका मुनाफा 21.9 फीसदी बढ़कर 16.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि ऑपरेशन से रेवेन्यू 16.2 फीसदी बढ़कर 95.6 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 23 में EBITDA 11.7 फीसदी बढ़कर 22 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन वित्त वर्ष 22 की तुलना में मार्जिन 90 बीपीएस घटकर 23 फीसदी रह गया।

दिसंबर FY24 को समाप्त नौ महीनों में मुनाफा सालाना आधार पर 9.8 फीसदी बढ़कर 15.5 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन इसी अवधि में रेवेन्यू 8.7 फीसदी गिरकर 67.7 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 के लिए इसका EBITDA दिसंबर वित्त वर्ष 2023 को समाप्त नौ महीने की अवधि की तुलना में 610 बीपीएस के 30.2 फीसदी मार्जिन विस्तार के साथ 14.4 फीसदी बढ़कर 20.5 करोड़ रुपये हो गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।