Credit Cards

Leela Hotels का आज से खुला IPO: क्या लगाना चाहिए पैसे? जानें GMP और इससे जुड़ी 10 अहम बातें

Leela Hotels IPO: लग्जरी होटल चेन 'द लीला' की पैरेंट कंपनी श्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आखिरकार आज 26 मई से बोली के लिए खुल गया है। यह IPO तीन दिनों तक यानी 28 मई 2025 तक खुला रहेगा। इस इश्यू में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों शामिल हैं

अपडेटेड May 26, 2025 पर 11:24 AM
Story continues below Advertisement
Leela Hotels IPO: इस आईपीओ का प्राइस बैंड 413 से 435 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है

Leela Hotels IPO: लग्जरी होटल चेन 'द लीला' की पैरेंट कंपनी श्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आखिरकार आज 26 मई से बोली के लिए खुल गया है। यह IPO तीन दिनों तक यानी 28 मई 2025 तक खुला रहेगा। इस इश्यू में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों शामिल हैं।

लीला होटल्स के IPO से जुड़ी ये 10 बातें निवेशकों को जरूर जाननी चाहिए-

1. लीला होटल्स के IPO का साइज

लीला होटल्स ने अपने आईपीओ के जरिए कुल 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इसमें से 2,500 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे, जबकि बाकी 1,000 करोड़ रुपये के शेयर कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों की ओर से बिक्री के लिए रखे जाएंगे। लीला होटल्स ने पहले अपने आईपीओ के जरिए कुल 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में उसने इस आईपीओ के साइज को घटाकर 3,500 करोड़ कर दिया।


2. लीला होटल्स के IPO का प्राइस बैंड

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 413 से 435 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 34 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। 435 रुपये के ऊपरी प्राइस पर 34 शेयरों के लिए 14,790 रुपये का न्यूनतम निवेश करना होगा। इसका आईपीओ 26 मई से 28 मई तक बोली के लिए खुला रहेगा, और शेयरों का आवंटन 30 मई को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

3. लीला होटल्स के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले जानकारों के मुताबिक, लीला होटल्स के शेयर फिलहाल ग्रे मार्केट में 22 रुपये या करीब 5 फीसदी के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इसका मतलब है कि फिलहाल इस शेयर के 5 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद कर रहा है। हालांकि यहां ये बताना जरूरी है कि ग्रे मार्केट में कारोबार का अनुमान हमेशा सही नहीं होता है। मार्केट एक्सपर्ट्स हमेशा ग्रे मार्केट की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेने की सलाह देते हैं।

4. लीला होटल्स के IPO की लिस्टिंग तारीख

जिन आईपीओ निवेशकों को शेयर आवंटित होंगे, उनके डीमैट खाते में शेयर 30 मई तक क्रेडिट हो जाएंगे। वहीं बाकी निवेशकों के पैसे उसी दिन रिफंड कर दिए जाएंगे। ये शेयर 02 जून 2025 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाले हैं।

5. लीला होटल्स के IPO का उद्देश्य

लीला होटल्स ने बताया कि वह नए शेयरों की बिक्री से मिलने वाले 2,500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने कर्ज को चुकाने और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी। कंपनी ने बताया कि वह करीब 2,300 करोड़ रुपये अपनी और अपनी सहयोगी के कर्ज का भुगतान करने में खर्च करेगी।

6. लीला होटल्स की वित्तीय सेहत

श्लॉस बैंगलोर ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 1,406.56 करोड़ रुपये रहा। वहीं शुद्ध मुनाफा करीब 2341% बढ़कर 3,908.75 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2025 के अंत में कंपनी की कुल एसेट्स 8,266.16 करोड़ रुपये रही। वहीं इसका नेट वर्थ बेहतर होकर 3,604.99 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का कुल कर्ज 3,908.75 करोड़ रुपये था।

7. Leela Hotels Boon Running Managers

जेएम फाइनेंशियल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, IIFL सिक्योरिटीज लिमिटेड, मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड और SBI कैपिटल मार्केट्स, लीला होटल्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। वहीं केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

8. लीला होटल्स के प्रमोटर

प्रोजेक्ट बैले बैंगलोर होल्डिंग्स (DIFC) प्राइवेट लिमिटेड, BSREP III जॉय (टू) होल्डिंग्स (DIFC) लिमिटेड, BSREP III ताडोबा होल्डिंग्स (DIFC) प्राइवेट लिमिटेड, प्रोजेक्ट बैले चेन्नई होल्डिंग्स (DIFC) प्राइवेट लिमिटेड, प्रोजेक्ट बैले गांधीनगर होल्डिंग्स (DIFC) प्राइवेट लिमिटेड, प्रोजेक्ट बैले एचएमए होल्डिंग्स (DIFC) प्राइवेट लिमिटेड और प्रोजेक्ट बैले उदयपुर होल्डिंग्स (DIFC) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्रमोटर हैं।

9. लीला होटल्स के बारे में

1986 में शुरू हुई श्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore) आज रत की प्रमुख लग्जरी हॉस्पिटैलिटी कंपनियों में से एक है। द लीला पैलेस, होटल्स और रिजॉर्ट्स के नाम से कारोबार करने वाले इस कंपनी के पास देश भर में कुल 13 होटल्स हैं, जिनमें 3,553 कमरे (keys) हैं। इन होटलों की मौजूदगी 10 प्रमुख शहरों में है।

10. लीला होटल्स का IPO अच्छा है या बुरा?

लीला होटल्स के आईपीओ को लेकर एनालिस्ट्स की मिलीजुली राय देखने को मिल रही है। केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने इस IPO को "Subscribe with Caution" की रेटिंग दी है। उसने कंपनी के P/E रेशियो को 220.8x बताया है, जो कि सेक्टर के औसत 98.9x से काफी ऊपर है। हालांकि ब्रोकरेज ने कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन और वाजिब P/B (2.92x) को पॉजिटिव बताया है।

BP Equities ने भी वैल्यूएशन पर चिंता जताई है, लेकिन उसने कंपनी की ग्रोथ संभावनाएं, सेक्टर आउटलुक, और कर्ज में कमी को ध्यान में रखते हुए "Subscribe – Medium to Long Term" की सिफारिश की है।

Anand Rathi ने IPO को भविष्य की क्षमता के लिहाज से इसे "वाजिब भाव" वाला इश्यू बताया है। ब्रोकरेज ने कंपनी P/E (266.8x) और EV/EBITDA (30x) को ऊंचा माना है, लेकिन फिर भी इसकी फ्यूचर ग्रोथ संभावनाओं को देखते हुए इसे "Subscribe – Long Term" की सलाह दी है।

दूसरी ओर, Bajaj Broking ने IPO को लेकर चेतावनी दी है। उसका कहना है कि कंपनी का EPS (₹–0.12) और NAV (₹–160.57) नेगेटिव है। उसने इसे महंगे वैल्यूएशन पर आया आईपीओ बताया है और कहा है कि यह IPO इंडियन होटल्स और EIH जैसे मजबूत राइवल से भी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। फिर भी उसने लॉन्ग-टर्म के लिए इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें- Groww IPO: अब ग्रो की स्टॉक मार्केट में एंट्री की तैयारी, इतना बड़ा हो सकता है आईपीओ

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।