The Wadhwa Group IPO: मुंबई की दिग्गज रियल्टी कंपनी द वाधवा ग्रुप अब स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने की योजना बना रही है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक वाधवा ग्रुप का आईपीओ ₹2,000-₹2,500 करोड़ का हो सकता है। अगर द वाधवा ग्रुप का आईपीओ आता है और यह स्टॉक मार्केट में लिस्ट होती है तो यह मुंबई के उन रियल एस्टेट डेवलपर्स की लीग में शामिल हो जाएगी, जो हालिया वर्षों में लिस्ट हुए हैं। इस लिस्ट में द लोढ़ा ग्रुप (The Lodha Group), रूस्तमजी (Rustomjee), अर्काडे (Arkade) और सूरज एस्टेट डेवलपर्स (Suraj Estate Developers) शामिल हैं।।
The Wadhwa Group IPO का कब दाखिल होगा ड्राफ्ट?
सूत्र के मुताबिक द वाधवा ग्रुप की योजना 9 हजार करोड़ रुपये के वैल्यूशन पर ₹2,00000-₹2,500 करोड़ का आईपीओ लाने की है। हालांकि आखिरी आंकड़े आईपीओ के समय मार्केट के हाल और निवेशकों के रुझान पर तय होगा। अभी आईपीओ के ड्राफ्ट पर काम चल रहा है और एडवांस स्टेज में पहुंच चुका है। जानकारी के मुताबिक अगले महीने तक बाजार नियामक सेबी के पास फाइल हो सकता है। इस आईपीओ के लिए कंपनी इंवेस्टमेंट बैंकों आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल और डीएएम कैपिटल के साथ मिलकर काम कर रही है। आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के साथ-साथ नए आवासीय और कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट में होगा।
कंपनी के बारे में डिटेल्स Wadhwa group portfolio
द वाधवा ग्रुप की विरासत करीब 5 दशक पुरानी है। इसके पोर्टफोलियो में मुंबई के कॉमर्शियल हब बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में ट्रेड सेंटर, प्लैटिना और द कैपिटल हैं। वहीं बोरीवली, मुलुंद और वाशी में इसने ऑफिस प्रॉपर्टीज तैयार की हैं। यह मुंबई के पश्चिमी इलाके खार में नई ऑफिस प्रॉपर्टी वेन्यू 52 डेवलप कर रही है। कंपनी के रेजिडेंशियल पोर्टफोलियो की बात करें तो चेंबूर और जुहू में इसने रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स डेवलप किए हैं। यह मुलुंद, कांदीवली और पनवेल में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज डेवलप कर रही है। इसका पनवेल प्रोजेक्ट 450 एकड़ में फैला इंटीग्रेटेड टाउनशिप है।