FIIs की वापसी! लगातार पांच दिनों में भारतीय मार्केट में ₹17.9 हजार करोड़ की नेट खरीदारी

FIIs turns buyers: अक्टूबर 2024 से लगातार फरवरी 2025 तक नेट सेलर्स रहने के बाद मार्च महीने के आखिरी दिनों में विदेशी निवेशकों ने ताबड़तोड़ खरीदारी की। इसके चलते मार्च महीने में ₹2,014.18 करोड़ की नेट खरीदारी के साथ वे नेट बायर्स बने। हालांकि अप्रैल में फिर लगातार बिकवाली शुरू की लेकिन फिर 15 अप्रैल से माहौल बदला और FIIs ने 22 अप्रैल तक यानी लगातार 5 कारोबारी दिनों में ₹17,930.74 करोड़ की नेट खरीदारी कर डाली

अपडेटेड Apr 23, 2025 पर 1:49 PM
Story continues below Advertisement
FIIs turns buyers: अक्टूबर 2024 से विदेशी निवेशकों की ताबड़तोड़ बिकवाली जारी है। हालांकि पिछले पांच कारोबारी दिनों से लगातार विदेशी निवेशकों ने बिकवाली से अधिक खरीदारी की है और भारतीय स्टॉक मार्केट में 200 करोड़ डॉलर से अधिक डाले हैं।

FIIs turns buyers: अक्टूबर 2024 से विदेशी निवेशकों की ताबड़तोड़ बिकवाली जारी है। हालांकि पिछले पांच कारोबारी दिनों से लगातार विदेशी निवेशकों ने बिकवाली से अधिक खरीदारी की है और भारतीय स्टॉक मार्केट में 200 करोड़ डॉलर से अधिक डाले हैं। एनएसडीएल के आंकड़ों के मुताबिक FIIs ने 15 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच भारतीय मार्केट में 190 करोड़ डॉलर से अधिक डाले और एनएसई के प्रोविजनल डेटा के हिसाब से 22 अप्रैल को उन्होंने अतिरिक्त 1290 करोड़ रुपये डाले। विदेशी निवेशकों की यह खरीदारी उनके रुझान में बदलाव का संकेत दिखा रहा है।

इस कारण विदेशी निवेशक तेजी से निकाल रहे थे पैसे

अक्टूबर 2024 से फरवरी 2025 तक विदेशी निवेशकों ने खरीदारी से अधिक बिकवाली की यानी वे नेट सेलर्स रहे। इस दौरान विदेशी निवेशकों ने 3.23 लाख करोड़ रुपये से अधिक की नेट बिक्री की। हाई वैल्यूएशन, कंपनियों की सुस्त कमाई और धीमी इकनॉमिक ग्रोथ के चलते विदेशी निवेशकों ने ताबड़तोड़ पैसों की निकासी की।


FIIs को क्यों भा रहा भारतीय मार्केट और आगे क्या है रुझान?

रेपो रेट में कटौती, भारी गिरावट के चलते स्टॉक्स के वैल्यूएशन के आकर्षक होने और मजबूत मैक्रोइकनॉमिक फैक्टर्स के चलते भारतीय मार्केट में विदेशी निवेशक तेजी से पैसे डाल रहे हैं। Abans Financial Services के वाइस प्रेसिडेंट (रिस्क) और रिसर्च हेड मयंक मूंदड़ा का कहना है कि स्थिर नीतिगत माहौल, टैक्स इंसेंटिव्स को लेकर बेहतर माहौल और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद पर विदेशी निवेशक भारतीय मार्केट में पैसे डाल रहे हैं। इसे खपत में बढ़ोतरी की संभावना और वित्त वर्ष 2026 में कंपनियों की बेहतर कमाई की उम्मीदों से भी सपोर्ट मिल रहा है।

HDFC Securities के प्रमुख (प्राइम रिसर्च) देवर्ष वकील का मानना ​​है कि विदेशी निवेशकों का निवेश यहां बना रहेगा। निवेशकों का रुझान मुख्य रूप से बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज, कैपिटल मार्केट, डिफेंस और कंज्यूमर स्टॉक्स पर है। Marcellus Investment Managers के को-फाउंडर प्रमोद गुब्बी का कहना है कि विदेशी निवेशक भारतीय मार्केट में तब तक टिके रहेंगे, यह बड़े पैमाने पर इस पर निर्भर करेगा कि वैश्विक कारोबारी नीतियां कैसी रहती हैं। काफी लंबे समय से तो इसका अनुमान लगाना भी मुश्किल रहा है।

Tata Group Stock: इस टाटा कंपनी के शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा, 23 साल के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान

Tankup Engineers IPO: खुल गया अप्रैल महीने का आखिरी आईपीओ, ग्रे मार्केट में ऐसी है सेहत

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।