Tankup Engineers IPO: खुल गया अप्रैल महीने का आखिरी आईपीओ, ग्रे मार्केट में ऐसी है सेहत

Tankup Engineers IPO: टैंकअप इंजीनियर्स लिक्विड या गैस स्टोर करने या ट्रांसपोर्ट के लिए जरूरतों के हिसाब से टैंक बनाती है। अब यह मार्केट में शेयर लिस्ट कराने की तैयारी में है, जिसका आईपीओ खुल चुका है। आईपीओ में पैसे लगाने से पहले चेक करें कि कंपनी का कारोबार कैसा है और इसकी सेहत कैसी है?

अपडेटेड Apr 23, 2025 पर 11:57 AM
Story continues below Advertisement
Tankup Engineers IPO: टैंकअप इंजीनियर्स के ₹19.53 करोड़ के आईपीओ में ₹133-₹140 के प्राइस बैंड और 1000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे।

Tankup Engineers IPO: टैंकअप इंजीनियर्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। एग्रीकल्चर, माइनिंग, कंस्ट्रक्शन, लॉजिस्टिक्स, एविएशन, डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की जरूरतों के हिसाब से टैंक बनाने वाली इस कंपनी ने आईपीओ से पहले तीन एंकर निवेशकों से ₹5.39 करोड़ जुटा लिए हैं। एंकरबुक के तहत भारत वेंचर अपॉर्च्यूनिटीज फंड, शंशि फंड-1 और फिनएवेन्यू कैपिटल ट्रस्ट-फिनएवेन्यू ग्रोथ फंड को ₹140 के भाव पर 3.85 लाख शेयर जारी हुए हैं। टैंकअप इंजीनियर्स का ₹19.53 करोड़ का आईपीओ अप्रैल महीने का आखिरी आईपीओ है। ग्रे मार्केट में बात करें तो अभी इसके शेयरों को लेकर खास एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।

Tankup Engineers IPO की डिटेल्स

टैंकअप इंजीनियर्स के ₹19.53 करोड़ के आईपीओ में 25 अप्रैल तक ₹133-₹140 के प्राइस बैंड और 1000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 28 अप्रैल को फाइनल होगा और फिर NSE SME पर 30 अप्रैल को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 13.95 लाख नए शेयर जारी होंगे। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 3.5 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने, 10 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में इस्तेमाल होंगे।


Tankup Engineers के बारे में

वर्ष 2020 में बनी टैंकअप इंजीनियर्स लिक्विड या गैस स्टोर करने या ट्रांसपोर्ट के लिए जरूरतों के हिसाब से टैंक बनाती है। यह जरूरतों के हिसाब से साइज, मैटेरियल, कैपेसिटी और फंक्शनल फीचर्स वाले टैंक बनाती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 5 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 79 लाख रुपये और फिर वित्त वर्ष 2024 में तेजी से उछलकर 2.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 273 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 19.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल-नवंबर 2024 में इसे 95 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा और 12.48 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।

Ather Energy IPO: पैसा रखें तैयार! 28 अप्रैल को खुलेगा यह बड़ा आईपीओ, प्राइस बैंड 304 से 321 रुपये तय

प्राइवेट से पब्लिक कंपनी बनी PhonePe, जल्द आने वाला है IPO

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।