Credit Cards

NSDL IPO: अगले महीने लॉन्च हो सकता है कंपनी का 3,000 करोड़ रुपये का इश्यू

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का IPO अगले महीने लॉन्च हो सकता है। कंपनी इस इश्यू से 3000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने 20 फरवरी को यह जानकारी दी। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने देश के सबसे बड़े डिपॉजिटरी NSDL के IPO के लिए मंजूरी दे दी है। यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) होगा। एक अन्य सूत्र ने बताया कि यह आईपीओ अप्रैल के आखिर से पहले लॉन्च होगा।

अपडेटेड Feb 20, 2025 पर 10:10 PM
Story continues below Advertisement
NSDL ने जुलाई 2023 में SEBI के पास IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था।

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का IPO अगले महीने लॉन्च हो सकता है। कंपनी इस इश्यू से 3000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने 20 फरवरी को यह जानकारी दी। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने देश के सबसे बड़े डिपॉजिटरी NSDL के IPO के लिए मंजूरी दे दी है। यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) होगा।

हालांकि, एक अन्य सूत्र ने बताया कि यह आईपीओ अप्रैल के आखिर से पहले लॉन्च होगा। मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (MII) के रूप में, NSDL को अतिरिक्त मंजूरी की जरूरत है। कंपनी को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अलावा इस मंजूरी की भी जरूरत है। जुलाई 2023 में IPO के लिए आवेदन करने वाली मुंबई स्थित सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी को IPO लॉन्च करने से पहले अतिरिक्त मंजूरी की आवश्यकता है। NDSL ने जुलाई 2023 में SEBI के पास IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, इसकी योजना 2 रुपये/ शेयर के फेस वैल्यू वाले 5.72 करोड़ इक्विटी शेयर बेचने की है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities), एक्सिस कैपिटल, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, एचडीएसी बैंक (HDFC Bank), एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज इश्यू के लिए प्रमुख बुक-रनिंग मैनेजर है। NSDL की प्रतिस्पर्धी कंपनी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज 2017 में पब्लिक हुई थी और 20 फरवरी को बाजार बंद होने तक इसका मार्किट कैप 26,109.3 करोड़ रुपये था। NSDL भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।