Oswal Pumps IPO Listing: ओसवाल पंप्स के शेयर आज शेयर बाजारों में लिस्ट होने वाले हैं। कंपनी के IPO को प्राइमरी मार्केट में 34.42 गुना बोली मिली थी यानी इस शेयर में निवेशकों की तगड़ी दिलचस्पी दिखी थी। ओसवाल पंप्स ने साल 2003 में स्लो स्पीड वाले मोनोब्लॉक पंप बनाकर अपना बिजनेस शुरू किया था। बाद में कंपनी ने ग्रिड से जुड़े सबमर्सिबल पंप और इलेक्ट्रिक मोटर बनाने का काम भी शुरू किया और अब सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप और मोटर भी बनाती है। आइए आपको बताते हैं Oswal Pumps IPO का लेटेस्ट GMP और इस पर एक्सपर्ट्स की क्या है राय।
