Credit Cards

Oswal Pumps IPO: पहले दिन मिला 42% सब्सक्रिप्शन, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय और लेटेस्ट GMP

Oswal Pumps IPO: यह आईपीओ कुल ₹1387.34 करोड़ का है, जिसमें ₹890 करोड़ का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर विवेक गुप्ता द्वारा ₹497.34 करोड़ के 81 लाख शेयरों का OFS शामिल है। IPO का प्राइस बैंड ₹584-614 प्रति शेयर है

अपडेटेड Jun 14, 2025 पर 2:37 PM
Story continues below Advertisement
IPO खुलने से एक दिन पहले ही कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹416.2 करोड़ जुटा लिए थे

Oswal Pumps IPO: सोलर पावर्ड पंप्स और मोटर बनाने वाली कंपनी ओसवाल पंप्स लिमिटेड का IPO शुक्रवार को बोली के पहले दिन 42 फीसदी सब्सक्राइब हुआ। ₹860 करोड़ के इस आईपीओ में पहले दिन गैर-संस्थागत (NII) और रिटेल (Retail) निवेशकों ने खूब इंटरेस्ट दिखाया। फिलहाल यह आईपीओ NII कोटे में 79 प्रतिशत, रिटेल कोटे में 45% वहीं QIB श्रेणी में 8 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। आपको बता दें कि कंपनी ने IPO खुलने से पहले ही गुरुवार को एंकर निवेशकों से ₹416.2 करोड़ जुटाए थे। आइए आपको बताते हैं इस आईपीओ की पूरी डिटेल और क्या है इसका लेटेस्ट GMP।

ये है Oswal Pumps के आईपीओ की पूरी डिटेल

सब्सक्रिप्शन की डेट: IPO 13 जून को खुला है और 17 जून को बंद होगा।

प्राइस बैंड: ₹584-614 प्रति शेयर

लॉट साइज और न्यूनतम निवेश: एक लॉट में 24 शेयर, बोली लगाने के लिए ₹14016 निवेश करना होगा।

कुल इश्यू साइज: ₹1387.34 करोड़ है, जिसमें ₹890 करोड़ का नया इश्यू और प्रमोटर विवेक गुप्ता द्वारा ₹497.34 करोड़ के 81 लाख शेयरों का OFS शामिल है।


अलॉटमेंट: 18 जून

लिस्टिंग: 20 जून को BSE और NSE पर

इस IPO से मिलने वाले पैसों का उपयोग कंपनी पूंजीगत व्यय के लिए, सहायक कंपनी ओसवाल सोलर में नए निवेश, करनाल में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने, ऋण चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करना चाहती है।

Oswal Pumps के आईपीओ पर क्या है एक्सपर्ट की राय

लेमन मार्केट्स के गौरव गर्ग के अनुसार, Oswal Pumps ने पिछले दो वर्षों में 45 प्रतिशत की राजस्व CAGR दर्ज की है, जिसमें 88.73 प्रतिशत RONW और 81.85 प्रतिशत ROCE के रिटर्न रेशियो हैं। ओसवाल पंप्स की पीएम-कुसुम योजना के तहत सौर पंप इंस्टॉलेशन में 38 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है, जिसमें 87 प्रतिशत से अधिक राजस्व सरकारी मांग से जुड़ा है।

गर्गे ने आगे कहा कि जहां कार्यशील पूंजी की गहनता और सरकारी आदेशों पर निर्भरता निकट अवधि के जोखिम बने हुए हैं, वहीं कंपनी का मजबूत ऑर्डर बुक, सौर मॉड्यूल में बैकवर्ड इंटीग्रेशन और स्केलेबल मैन्युफैक्चरिंग बेस इसके दीर्घकालिक संभावनाओं का समर्थन करते हैं। इश्यू के बाद कंपनी का वैल्यूएशन अन्य लिस्टेड कंपनियों की तुलना में कम प्रतीत होता है, जो मध्यम से लंबी अवधि के निवेशकों के लिए एक आकर्षक अवसर प्रदान करता है।

क्या है लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम?

इन्वेस्टोरगेन के अनुसार, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 11 प्रतिशत GMP पर कारोबार कर रहे हैं, जो Oswal Pumps के शेयरों की लिस्टिंग पर पॉजिटिव रुझान का संकेत देता है। अन्य अपडेट्स के अनुसार, इस आईपीओ का GMP ₹53 से ₹60 के बीच देखा जा रहा है, जो ₹614 के अपर प्राइस बैंड पर लगभग 8.63% से 10% के लिस्टिंग गेन का संकेत देता है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।