PN Gadgil Jewellers IPO: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के आईपीओ को निवेशकों की दमदार प्रतिक्रिया मिली है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब कंपनी के शेयर कल यानी 17 सितंबर को लिस्ट होने वाले हैं। यह आईपीओ कुल 10-12 सितंबर के दौरान कुल 59.40 गुना सब्सक्राइब हुआ है। दूसरी ओर, ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का जलवा अब भी बरकरार है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 1100 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 330 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं।
PN Gadgil Jewellers IPO की लिस्टिंग पर एक्सपर्ट्स की राय
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के फंडामेंटल रिसर्च - इनवेस्टमेंट सर्विसेज के हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि मार्केट इंटेलिजेंस के अनुसार इस इश्यू के अच्छे प्रॉफिट के साथ लिस्ट होने की उम्मीद है और लिस्टिंग के बाद निवेशक मुनाफावसूली कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "वैल्यूएशन की बात करें तो अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का निहित मार्केट कैप FY24 में 42.2 गुना PE पर लगभग 65,130 मिलियन रुपये है। कंपनी के स्टेबल और बढ़ते मुनाफे और रिटर्न रेश्यो को देखते हुए हमने आईपीओ पर 'सब्सक्राइब-लॉन्ग टर्म' रेटिंग दी है।"
स्टॉक्सबॉक्स की रिसर्च एनालिस्ट आकृति मेहरोत्रा ने कहा, "पीएन गाडगिल ज्वैलर्स 17 सितंबर 2024 को स्टॉक एक्सचेंजों पर एक मजबूत शुरुआत के लिए तैयार है। यह संभावित रूप से अपर प्राइस बैंड से लगभग 60% अधिक प्रीमियम पर ट्रेड कर सकता है।"
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वीपी रिसर्च प्रशांत तापसे को उम्मीद है कि आईपीओ अपने इश्यू प्राइस के 50 फीसदी से अधिक के हेल्दी लिस्टिंग गेन के साथ शुरू होगा। उन्होंने कहा, "पीएन गाडगिल की लिस्टिंग ऐसे समय में हो रही है, जब सोना भी लगभग ऑल टाइम हाई पर चमक रहा है। हमारा मानना है कि लिस्टिंग के दिन चमक देखी जा सकती है। हमारा मानना है कि पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड (पीएनजी) के आईपीओ ऑफर ने निवेशकों को महाराष्ट्र में दूसरे सबसे बड़े ऑर्गेनाइज्ड ज्वेलरी रिटेलर में निवेश करने का एक अनूठा अवसर दिया है।"
PN Gadgil Jewellers IPO का GMP
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के आईपीओ को ग्रे मार्केट से मजबूत रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज 16 सितंबर को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 309 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 789 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को करीब 64 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा। हाालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलती रहती है।
PN Gadgil Jewellers का फाइनेंशियल और बिजनेस
स्टोर्स की संख्या के मुताबिक पीएन गाडगिल महाराष्ट्र की दूसरी सबसे बड़ी ऑर्गेनाइज्ड ज्वैलर है। दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों के हिसाब से इसके महाराष्ट्र और गोवा में 33 स्टोर्स और अमेरिका में एक स्टोर हैं। इसमें से 23 तो कंपनी खुद चलाती है और 10 फ्रेंचाइजी स्टोर्स हैं। वित्त वर्ष 2023 में इसका नेट प्रॉफिट 34.8 फीसदी उछलकर 23.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इनपुट कॉस्ट में उछाल के चलते ऑपरेटिंग मॉर्जिन में दबाव दिखा।
वित्त वर्ष 2023 में इसका रेवेन्यू 76.4 फीसदी उछलकर 4,507.5 करोड़ रुपये और EBITDA भी 10.3 फीसदी बढ़कर 122.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान मार्जिन 1.63 फीसदी गिरकर 2.72 फीसदी पर आ गया। वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो पहली छमाही यानी अप्रैल-सितंबर 20023 में इसे 43.75 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 2,627.8 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।