Avaada Electro IPO: शेयर बाजार में आएगी यह सोलर कंपनी, ₹10,000 करोड़ का हो सकता है आईपीओ

Avaada Electro IPO: शेयर बाजार में जल्दी ही एक और क्लीन एनर्जी कंपनी की एंट्री होती हुई दिखाई दे सकते हैं। सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी एवाडा इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड (Avaada Electro Pvt Ltd) ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आवेदन जमा कराया है

अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 11:57 AM
Story continues below Advertisement
Avaada Electro IPO: इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ऑफर-फॉर-सेल (OFS) दोनों का मिश्रण होगा

Avaada Electro IPO: शेयर बाजार में जल्दी ही एक और क्लीन एनर्जी कंपनी की एंट्री होती हुई दिखाई दे सकते हैं। सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी एवाडा इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड (Avaada Electro Pvt Ltd) ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आवेदन जमा कराया है। इस आवेदन को कॉन्फिडेंशियल रूट यानी गोपनीय तरीके से फाइल किया है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के जरिए यह जानकारी मिली है।

सूत्रों के मुताबिक, एवाडा इलेक्ट्रो के आईपीओ का साइज 9,000 से 10,000 करोड़ रुपये हो सकता है। इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ऑफर-फॉर-सेल (OFS) दोनों का मिश्रण होगा। आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी अपने हाई-एफिशिएंसी सोलर सेल और मॉड्यूल निर्माण क्षमता को बढ़ाने में करेगी।

कंपनी उत्तर प्रदेश में 5.1 गीगावाट की एकीकृत सोलर फैक्ट्री लगाने और महाराष्ट्र के बुटीबोरी प्लांट में क्षमता विस्तार की योजना बना रही है।


सितंबर 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक, एवाडा इलेक्ट्रो कारोबारी क्षमता के लिहाज से देश की सबसे बड़ी सोलर PV मॉड्यूल बनाने वाली कंपनियों में से एक है। यह भारत सरकार की ALMM (अप्रूव्ड लिस्ट ऑफ मॉडल्स एंड मैन्युफैक्चरर्स) लिस्ट में सूचीबद्ध है और उच्च दक्षता वाले सोलर मॉड्यूल सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति रखती है।

एवाडा इलेक्ट्रो, एवाडा ग्रुप का हिस्सा है। यह एक डायवर्फाइड क्लीन एनर्जी ग्रुप है, जो सोलर PV मैन्युफैक्चरिंग, रिन्यूएबल पावर जेनरेशन, ग्रीन हाइड्रोजन और उसके डेरिवेटिव्स, पम्प्ड हाइड्रो और बैटरी स्टोरेज और ग्रीन डेटा सेंटर्स जैसे क्षेत्रों में सक्रिय है।

Brookfield और GPSC ने किया है निवेश

Avaada Group में Brookfield Renewable Partners और थाईलैंड की GPSC (PTT Group) जैसी दिग्गज ग्लोबल इनवेस्ट फर्मों ने निवेश किया हुआ है। कंपनी ने साल 2023 में लगभग $1.3 अरब डॉलर (करीब 10,800 करोड़ रुपये) जुटाए थे। इस राशि का इस्तेमाल सोलर, हाइड्रोजन, बैटरी स्टोरेज और ग्रीन अमोनिया प्रोजेक्ट्स के विस्तार में किया गया।

बुटीबोरी सुपर फैक्ट्री

एवाडा इलेक्ट्रो की ग्रोथ स्ट्रैटेजी का केंद्र है, बुटीबोरी सुपर फैक्ट्री, जो नागपुर के पास स्थित है। यह प्लांट भारत सरकार की ALMM लिस्ट में सूचीबद्ध है। यहां Bifacial Glass-to-Glass TopCon G12 मॉड्यूल (720 Wp तक) और G12R मॉड्यूल (630 Wp तक) बनाए जाते हैं, जिन्हें देश में कमर्शियल रूप से उपलब्ध सबसे शक्तिशाली सोलर मॉड्यूल्स में गिना जाता है।

फैक्ट्री में AI-सक्षम उत्पादन लाइनें, स्मार्ट एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम, और केवल 16 सेकंड का Takt Time है, जो इसे तकनीकी रूप से अत्याधुनिक बनाता है। फिलहाल यह प्लांट 7 GW मॉड्यूल क्षमता पर काम कर रहा है औ रFY26 तक 6 GW की सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता हासिल कर लेगी, जिससे Avaada Electro पूरी तरह एकीकृत घरेलू उत्पादन मॉडल अपना सकेगी।

Avaada Electro फिलहाल उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में कुल 8.5 GW मॉड्यूल क्षमता के साथ काम कर रही है। कंपनी अगले दो वित्त वर्षों में इसे बढ़ाकर 13.6 GW मॉड्यूल और 12 GW सेल क्षमता तक ले जाने की योजना बना रही है। कंपनी के पास BIS, IEC, UL और ISO जैसी ग्लोबल सर्टिफिकेशंस हैं। इसके N-Type TOPCon टेक्नोलॉजी मॉड्यूल्स की दक्षता ग्लोबल मानकों के अनुरूप है।

यह भी पढ़ें- नए संवत में शेयर बाजार दे सकता है 15% तक रिटर्न, निफ्टी के लिए एक्सपर्ट ने दिया 30,000 का टारगेट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।