NTPC Green Energy IPO: पब्लिक सेक्टर की कंपनी NTPC की रिन्यूएबल एनर्जी आर्म एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी जल्द ही आईपीओ के लिए आवेदन करेगी। सूत्रों ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया कि एनटीपीसी मैनेजमेंट एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। कंपनी के मैनेजमेंट ने पहले कहा था कि वे कैलेंडर ईयर 2024 के अंत तक रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस को लिस्ट करने की योजना बना रहे हैं।
NTPC ग्रीन एनर्जी के CEO का बयान
इस साल की शुरुआत में CNBC-TV18 के साथ एक इंटरव्यू में NTPC ग्रीन एनर्जी के CEO मोहित भार्गव ने कहा था कि IPO पर विचार करने का मुख्य कारण बिजनेस में इक्विटी की अहम जरूरत है। उन्होंने कहा, "हमें आंतरिक स्रोतों से या बाजारों से इक्विटी जुटानी होगी। इसलिए हमें लगता है कि हमें किसी समय बाजार में जाना होगा।"
पावर जनरेशन कंपनी ने 2024 में रिन्यूएबल एनर्जी पर लगभग 10000 करोड़ रुपये और 2025 में लगभग 15000-20000 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर (कैपेक्स) की योजना बनाई है। भार्गव ने कहा कि कंपनी आमतौर पर इक्विटी के रूप में लगभग 20-25 फीसदी राशि लगाती है।
कहां होगा IPO फंड का इस्तेमाल?
मनीकंट्रोल ने पहले बताया था कि एनटीपीसी ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के प्रस्तावित ₹10000 करोड़ के आईपीओ के लिए इनवेस्टमेंट बैंकर्स को शॉर्टलिस्ट किया है। इस इश्यू से प्राप्त फंड का उपयोग सोलर एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया सेगमेंट में एनटीपीसी ग्रीन की चल रही और भविष्य की परियोजनाओं को फंड देने के लिए किए जाने की उम्मीद है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ मई 2022 में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के ₹21000 करोड़ के आईपीओ के बाद किसी पब्लिक सेक्टर कंपनी का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।