Raghuvir Exim IPO : टेक्सटाइल कंपनी रघुवीर एक्जिम लिमिटेड अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी ने दस्तावेजों में कहा है कि फ्रेश कैपिटल का इस्तेमाल कंपनी की विस्तार योजनाओं के लिए किया जाएगा। इस साल अब तक 30 से अधिक कंपनियों ने सेबी के पास ड्राफ्ट आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए हैं।
जारी होंगे 1.4 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर
ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक कंपनी के आईपीओ के तहत 1.4 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर सुनील अग्रवाल द्वारा 45 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी। फिलहाल कंपनी में प्रमोटर्स की 100 फीसदी हिस्सेदारी है।
कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
पिछले हफ्ते दाखिल किए गए ड्राफ्ट पेपर के अनुसार नए इश्यू से प्राप्त 113 करोड़ रुपये की आय का इस्तेमाल अहमदाबाद में दो स्टिचिंग यूनिट्स की स्थापना के लिए लिए किया जाएगा। वहीं, फंड के एक हिस्से का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा।
Raghuvir Exim के बारे में
अहमदाबाद स्थित कंपनी सेमी-फिनिश्ड फैब्रिक्स को तैयार कपड़ों में प्रोसेसिंग करने के बिजनेस में लगी हुई है। यह होम फर्निशिंग प्रोडक्ट्स बनाती है। यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है। कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।