दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) जल्द ही मार्केट में प्रवेश कर रही है। यह कंपनी मार्केट में प्रवेश करने वाली भारत की पहली गेमिंग टेक्नोलॉजी (gaming technology) कंपनी होगी। मुंबई की इस इंडियन मोबाइल कंपनी ने सेबी में शुक्रवार को IPO से संबंधित डॉक्यूमेंट्स जमा कर दिए हैं।

नजारा की स्थापाना साल 2000 में Nitish Mittersain ने की थी, जो कि एक जानेमाने गेमर हैं। नजारा भारत की सबसे बड़ी गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनियों में से एक हैं। नजारा टेक्नोलॉजीज वर्ल्ड क्रिकेट चैंपनियनशिप, छोटा भीम, मोटा पतलू सीरीज जैसे गेम के लिए जानी जाती है। इसकी सब्सडियरी कंपनी नोडविंग गेमिंग (Nodwin Gaming) पूरे देश में तमाम गेमिंग इवेंट का आयोजन करती है। भारत, अफ्रीका, मिडल ईस्ट, साउथ ईस्ट जैसे करीब 60 से ज्यादा देशों कंपनी कारोबार करती है।

पिछले कुछ सालों में कंपनी ने अपना एक बड़ा नेटवर्क बनाया है। गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया स्पेस में पैठ बढ़ाने के लिए कंपनी ने तमम गेमिंग कैटगरीज में कई अधिग्रहण किए हैं। जिसमें Esports, एड्यूटेनमेंट (edutainment), इन्फोटेनमेंट (infotainment), फैंटासी स्पोर्ट्स (fantasy sports), जैसे कई गेम शामिल हैं। कंपनी ने पिछले सालों के कैरम और क्रिकेट जैसे मल्टी प्लेयर गेम्स का  अधिग्रहण किया है।

नजारा में राकेश झुनझुनवाला के अलावा Plutus Wealth Management, IIFL Special Opportunities Fund, टार्टल एंटरटेनमेंट (Turtle Entertainment), जैसे दूसरे निवेशकों ने भी निवेश किया है। इस महीने की शुरुआत में ही Plutus Wealth Management LLP और उसकी एसोसिएट्स कंपनी ने 500 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। कंपनी ने IPO के लिए साल 2018 में सेबी से मंजूरी हासिल कर ली थी। लिस्टिंग के ड्रॉफ्ट पेपर के मुताबिक, नजारा के पब्लिक ईश्यू के तहत 5,543,052 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। ड्रॉफ्ट पेपर के मुताबिक, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) और Edelweiss Financial Services कंपनी के IPO को मैनेज करेगी।

बता दें कि फिस्कल ईयर 2019 में नजारा टेक्नोलॉजीज का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 183 करोड़ रुपये था, जबकि साल 2018 में कंपनी ने 180 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।