Credit Cards

Rayzon Solar IPO: ₹1500 करोड़ जुटाने की तैयारी, प्रमोटर नहीं बेचेंगे कोई हिस्सेदारी; सेबी के पास दाखिल किया ड्राफ्ट

Rayzon Solar IPO: रेजन सोलर ने ₹1,500 करोड़ का IPO लाने के लिए SEBI में ड्राफ्ट फाइल किया है। फंड से सूरत में TOPCon तकनीक आधारित यूनिट लगेगी। जानिए Rayzon Solar का बिजनेस क्या है और यह किन कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करती है।

अपडेटेड Jun 26, 2025 पर 11:41 PM
Story continues below Advertisement
2017 में परिचालन शुरू करने वाली रेजन सोलर फिलहाल गुजरात में दो प्लांट संचालित करती है।

Rayzon Solar IPO: गुजरात स्थित सोलर फोटोवोल्टिक (PV) मॉड्यूल निर्माता रेजन सोलर (Rayzon Solar) ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। कंपनी ₹1,500 करोड़ का फंड जुटाने के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने जा रही है। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, यानी इसमें प्रमोटर्स या मौजूदा शेयरधारकों द्वारा कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं शामिल है।

सूरत में लगेगी नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

रेजन सोलर IPO से जुटाई जाने वाली राशि में से ₹1,265 करोड़ का इस्तेमाल सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए करेगी। 3.5 गीगावॉट क्षमता वाली यह यूनिट कंपनी अपनी सब्सिडियरी Rayzon Energy के माध्यम से सूरत (गुजरात) में लगाएगी। यह यूनिट TOPCon (Tunnel Oxide Passivated Contact) टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी और इसे वित्त वर्ष 2026-27 (FY27) तक चालू करने का प्रस्ताव है।


प्री-IPO राउंड में ₹300 करोड़ जुटाने की योजना

कंपनी IPO से पहले ₹300 करोड़ तक का फंड प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए जुटाने पर विचार कर रही है। अगर यह राउंड सफल होता है, तो IPO का साइज उसी अनुपात में घटा दिया जाएगा।

उत्पादन क्षमता का विस्तार कर रही कंपनी

2017 में परिचालन शुरू करने वाली रेजन सोलर फिलहाल गुजरात में दो प्लांट संचालित करती है। कंपनी ने मार्च 2018 में 40 मेगावॉट की शुरुआती उत्पादन क्षमता से मार्च 2025 तक इसे 6 गीगावॉट तक पहुंचाया है। इसके अलावा, एक यूनिट में 2 गीगावॉट की अतिरिक्त मॉड्यूल क्षमता जोड़ने का काम भी जारी है, जो अक्टूबर 2025 तक पूरा हो सकता है।

एल्युमिनियम फ्रेम प्लांट भी तैयार

रेजन की एक और सब्सिडियरी Rayzon Industries जुलाई 2025 से सावा (मांग्रोल) में 19,800 मीट्रिक टन वार्षिक क्षमता वाली एल्युमिनियम एक्सट्रूजन और एनोडाइजिंग फैसिलिटी भी शुरू करेगी। इस यूनिट में सोलर मॉड्यूल्स के लिए फ्रेम्स का निर्माण किया जाएगा।

शेयरहोल्डिंग और प्रतिस्पर्धा

Rayzon Solar में 98.1% हिस्सेदारी प्रमोटर समूह यानी कोठिया और नक्रानी परिवारों के पास है, जबकि 1.9% हिस्सेदारी पब्लिक के पास है। कंपनी हाल ही में लिस्टेड सोलर कंपनियों Waaree Energies और Premier Energies के साथ प्रतिस्पर्धा करती है।

IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स

इस IPO के लिए SBI Capital Markets, Ambit, और IIFL Capital Services को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। वहीं, AZB & Partners कंपनी के लीगल काउंसल की भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : HDB Financial Services IPO: NII ने दिखाई अच्छी दिलचस्पी, दूसरे दिन 1.23 गुना भरकर बंद; क्या लिस्टिंग पर होगा गेन?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।