Sacheerome IPO Allotment: आज होगा अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस और जानिए लेटेस्ट GMP

Sacheerome IPO: आईपीओ का अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद कंपनी 13 जून को रिफंड शुरू करेगी और डीमैट खातों में शेयरों का ट्रांसफर करेगी। सचीरोम लिमिटेड के शेयर सोमवार, 16 जून, 2025 को NSE SME पर लिस्ट होने वाले हैं

अपडेटेड Jun 12, 2025 पर 2:56 PM
Story continues below Advertisement
QIBs ने अपने कोटे को 173.15 गुना सब्सक्राइब किया

Sacheerome IPO: सचीरोम के आईपीओ के लिए 11 जून को सब्सक्रिप्शन बंद हुआ। NSE SME का यह आईपीओ बोली के तीसरे और आखिरी दिन करीब 313 गुना सब्सक्राइब हुआ। जिन निवेशकों ने इस आईपीओ के लिए बोली लगाई थी, वे अब शेयरों के अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। सचीरोम आईपीओ शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस 12 जून यानी आज फाइनल होने की उम्मीद है। आईपीओ को ऑफर किए गए 40.18 लाख शेयरों के मुकाबले 125.76 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) ने अपने कोटे को 173.15 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने अपनी श्रेणी को 808.56 गुना सब्सक्राइब किया और रिटेल निवेशकों ने भी 180 गुना से अधिक बुक किया। आईपीओ का अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद कंपनी 13 जून को रिफंड शुरू करेगी और डीमैट खातों में शेयरों का ट्रांसफर करेगी। सचीरोम लिमिटेड के शेयर सोमवार, 16 जून, 2025 को NSE SME पर लिस्ट होने वाले हैं

आईपीओ का प्राइस बैंड और साइज

Sacheerome आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹96 से ₹102 प्रति शेयर तय किया गया था। यह ₹61.62 करोड़ का बुक-बिल्डिंग ऑफर था, जिसमें पूरी तरह से 60.41 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था। यह कंपनी सुगंध और स्वाद बनाने के व्यवसाय से जुड़ी हुई है। आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल एक नई मैन्युफैक्चरिंग सुविधा स्थापित करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

सचीरोम आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

निवेशक NSE और इश्यू रजिस्ट्रार, MUFG Intime India की वेबसाइटों पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।


MUFG Intime India पर स्टेटस चेक करने के स्टेप्स:

इश्यू रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट पर आईपीओ अलॉटमेंट पेज पर जाएं।

कंपनी के नामों की ड्रॉप-डाउन मेनू से 'Sacheerome Ltd. - SME IPO' चुनें। ध्यान दें कि कंपनी का नाम शेयरों के अलॉटमेंट स्टेटस के फाइनल होने के बाद ही दिखाई देगा।

इनमें से कोई भी विकल्प चुनें: पैन (PAN), एप्लीकेशन नंबर (Application Number), डीपी/क्लाइंट आईडी (DP/Client ID), या अकाउंट नंबर/आईएफएससी (Account No / IFSC)।

अपने चुने हुए विकल्प के अनुसार विवरण दर्ज करें।

विवरण देखने के लिए 'Submit' (सबमिट) बटन पर क्लिक करें।

NSE पर स्टेटस चेक करने के स्टेप्स:

एनएसई वेबसाइट पर आईपीओ अलॉटमेंट पेज पर जाएं।

'Equity & SME IPO bid details' चुनें।

इश्यू सिंबल के लिए ड्रॉपडाउन सूची से कंपनी सिंबल 'SACHEEROME' चुनें।

पैन विवरण और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।

शेयर अलॉटमेंट विवरण देखने के लिए Submit (सबमिट) बटन पर क्लिक करें।

क्या है लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम?

इनवेस्टरगेन के अनुसार, 12 जून को सुबह 8:00 बजे सचीरोम आईपीओ का GMP ₹40 प्रति शेयर था। इसके अनुसार कंपनी एक शेयर ₹142 प्रति शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत का संकेत देता है, जो आईपीओ प्राइस बैंड की ऊपरी सीमा की तुलना में 39.22% अधिक है। बता दें कि जब IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, तो आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹30 था। जैसे-जैसे आईपीओ सब्सक्रिप्शन में तेजी आई, मंगलवार को जीएमपी बढ़कर ₹40 हो गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।