Sat Kartar Shopping IPO subscription status: सत करतार शॉपिंग लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिल रही है। शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बावजूद आज सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह इश्यू 39 गुना सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 33.80 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ के तहत केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं और इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) कंपोनेंट नहीं है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 14 जनवरी तक निवेश का मौका रहेगा।