Shreeji Shipping Global लाएगी IPO, सेबी के पास दाखिल किए कागजात

Shreeji Shipping Global IPO: गुजरात स्थित यह कंपनी आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल ड्राई बल्क कैरियर के अधिग्रहण के लिए करना चाहती है। अशोककुमार हरिदास लाल और जितेंद्र हरिदास लाल की कंपनी के पास 75 से ज्यादा जहाजों का बेड़ा है, जिसमें बार्ज, छोटे जहाज, टग बोट और फ्लोटिंग क्रेन शामिल हैं

अपडेटेड Jan 26, 2025 पर 2:59 PM
Story continues below Advertisement
Shreeji Shipping Global IPO: श्रीजी शिपिंग ग्लोबल अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Shreeji Shipping Global IPO: श्रीजी शिपिंग ग्लोबल अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। यह कंपनी ड्राई बल्क कार्गो के लिए शिपिंग और लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। इस आईपीओ के तहत 2 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।

Shreeji Shipping Global का बिजनेस

गुजरात स्थित यह कंपनी आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल ड्राई बल्क कैरियर के अधिग्रहण के लिए करना चाहती है। अशोककुमार हरिदास लाल और जितेंद्र हरिदास लाल की कंपनी के पास 75 से ज्यादा जहाजों का बेड़ा है, जिसमें बार्ज, छोटे जहाज, टग बोट और फ्लोटिंग क्रेन शामिल हैं। साथ ही, कंपनी के पास 380 से ज्यादा अर्थमूविंग इक्विपमेंट्स भी हैं। यह कंपनी भारत और श्रीलंका के बंदरगाहों पर ड्राई बल्क कार्गो के लिए शिपिंग और लॉजिस्टिक्स की सुविधा देती है।


जामनगर स्थित श्रीजी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी मुख्य रूप से भारत के पश्चिमी तट पर गैर-प्रमुख बंदरगाहों और जेट्टीज़ पर फोकस करती है। सितंबर 2024 तक, इसने 20 से अधिक बंदरगाहों और जेट्टीज़ पर सेवाएं दी हैं। इनमें भारत के प्रमुख बंदरगाह कांडला, गैर-प्रमुख बंदरगाह जैसे नवलखी, मगदल्ला, भावनगर, बेड़ी और धर्मतर, और विदेश में श्रीलंका के पुट्टलम पोर्ट शामिल हैं।

कंपनी का भारत या वैश्विक स्तर पर कोई लिस्टेड पियर कंपनी नहीं है। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स और एलारा कैपिटल (इंडिया) को इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है।

Shreeji Shipping Global का फाइनेंशियल

इस शिपिंग और लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्रोवाइडर ने वित्त वर्ष 2024 में 124.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 4.7 फीसदी अधिक है। हालांकि, इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 11.6 फीसदी घटकर 731 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 827 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 80.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि इस दौरान आय 299.4 करोड़ रुपये रही।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IPO

First Published: Jan 26, 2025 2:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।