TIRUPATI FORGE के बोर्ड 10 शेयरों पर 6 शेयर के अनुपात में बोनस शेयर को जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
TIRUPATI FORGE के बोर्ड 10 शेयरों पर 6 शेयर के अनुपात में बोनस शेयर को जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
ALPHALOGIC TECHSYS का IPO 23 अगस्त को खुलकर 27 अगस्त को बंद होगा। इस IPO का ऑफर प्राइस 84 प्रति शेयर है। IPO से कंपनी की 6.18 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। ये IPO बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा। इस IPO का मार्केट लॉट 1600 शेयरों का है यानी आपको इस IPO में न्यूनतम 1 लाख 34 हजार 400 रुपये लगाने होंगे।
ALPHALOGIC TECHSYS पुणे, महाराष्ट्रा बेस कंपनी है जो सॉफ्टवेयर कंसल्टिंग का काम करती है। कंपनी भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और इंग्लैड जैसे देशों में भी अपनी सेवाएं देती है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस और बिजनेस से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।