Vijaya Diagnostics का IPO आज यानी 1 सितंबर को खुला है और 3 सितंबर को बंद होगा। बाजार के जानकारों का मानना है कि Vijaya Diagnostics का IPO महंगा है। लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स इसे खरीदने की भी सलाह दे रहे हैं।
Vijaya Diagnostics का IPO आज यानी 1 सितंबर को खुला है और 3 सितंबर को बंद होगा। बाजार के जानकारों का मानना है कि Vijaya Diagnostics का IPO महंगा है। लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स इसे खरीदने की भी सलाह दे रहे हैं।
Vijaya Diagnostics के IPO का प्राइस बैंड 522-531 रुपए है। हैदराबाद की यह कंपनी इश्यू से 1895 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है।
फिस्कल ईयर 2021 के लिए 8.26 रुपए के एडजस्टेड EPS के आधार पर कंपनी की लिस्टिंग 64.26 P/E पर हो सकती है। इस हिसाब से कंपनी का मार्केट कैप 5414 करोड़ रुपए रह सकता है। इसकी प्रतिद्वंदी कंपनी डॉक्टर लाल पैथलैब का P/E 80.66 और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर का P/E 56.55 है।
ET के मुताबिक, Marwadi Shares and Finance ने कंपनी के इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। Vijaya Diagnostics तेजी से बढ़ने वाला डायग्नॉस्टिक्स चेन है। दक्षिण भारत में कंपनी का अच्छा दबदबा है। कंपनी देश के बढ़ते डायग्नॉस्टिक्स इंडस्ट्री की ग्रोथ का अच्छा फायदा ले सकती है।
हालांकि कुछ जानकारों का मानना है कि IPO का प्राइस ज्यादा है। और यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है। लिहाजा हाल के पब्लिक ऑफर्स की कमजोर लिस्टिंग को देखते हुए इसमें निवेश से बचना चाहिए। जानकारों को कहना है कि इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को बहुत ज्यादा फायदा होने की उम्मीद नहीं है।
इश्यू खुलने से पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 566.12 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। कंपनी ने 31 अगस्त को 41 एंकर इनवेस्टर्स को 1,06,61,418 शेयर आवंटित करके 566.12 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी ने ये शेयर 531 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से जारी किए थे।
इश्यू का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए और 35 प्रतिशत रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रखा गया है। बाकी का 15 प्रतिशत नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए होगा।
केदार कैपिटल की फंडिंग वाली Vijaya Diagnostic अपने बड़े नेटवर्क के जरिए पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्टिंग सर्विसेज देती है। इसके पास आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोलकाता और एनसीआर में 80 डायग्नोस्टिक सेंटर और 11 रेफरेंस लैबोरेट्री हैं।
पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 84.91 करोड़ रुपये रहा था। इसकी कुल इनकम में भी बढ़ोतरी हुई थी और यह 388.59 करोड़ रुपये की थी।
IPO के लिए ICICI सिक्योरिटीज, इडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी को इनवेस्टमेंट बैंकर्स के तौर पर नियुक्त किया गया है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।