Wakefit IPO: अगले सप्ताह खुलेगा ₹1,289 करोड़ का इश्यू; प्राइस बैंड और महत्वपूर्ण डेट्स के साथ जानिए कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

Wakefit IPO: ₹1,289 करोड़ के इश्यू के साथ बेंगलुरु बेस्ड इस फर्म की वैल्यूएशन करीब ₹6,400 करोड़ हो जाएगी। इस आईपीओ के लिए 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है। शेयरों का अलॉटमेंट 11 दिसंबर को फाइनल होना है

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 3:21 PM
Story continues below Advertisement
वेकफिट इनोवेशन होम और फर्नीचर सेगमेंट में सबसे तेजी से बढ़ते घरेलू खिलाड़ियों में से एक है

Wakefit IPO: होम और फर्नीचर सेगमेंट की प्रमुख कंपनी वेकफिट इनोवेशन (Wakefit Innovations) का IPO अगले सप्ताह सोमवार, 8 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। ₹1,289 करोड़ के इस आईपीओ के साथ बेंगलुरु बेस्ड इस फर्म की वैल्यूएशन करीब ₹6,400 करोड़ हो जाएगी। आइए आपको बताते हैं इस आईपीओ की पूरी डिटेल्स।

IPO की महत्वपूर्ण जानकारी

प्राइस बैंड: ₹185 – ₹195 प्रति शेयर

इश्यू साइज: ₹1,289 करोड़


ओपनिंग डेट: 8 दिसंबर

क्लोजिंग डेट: 10 दिसंबर

एंकर निवेशक: 5 दिसंबर

शेयर अलॉटमेंट: 11 दिसंबर

लिस्टिंग डेट: 15 दिसंबर (BSE और NSE)

कैसे होगा आईपीओ से मिले पैसों का उपयोग?

कंपनी ने बताया है कि फ्रेश इश्यू से प्राप्त ₹377 करोड़ राशि का उपयोग विभिन्न विस्तार योजनाओं के लिए किया जाएगा:

नए स्टोर: 117 नए COCO-रेगुलर स्टोर स्थापित करने के लिए ₹31 करोड़।

उपकरण और मशीनरी: उपकरण और मशीनरी की खरीद के लिए ₹15.4 करोड़।

मौजूदा स्टोर लीज भुगतान: मौजूदा स्टोरों से संबंधित लीज भुगतानों के लिए ₹161.4 करोड़।

मार्केटिंग: ब्रांड विजिबिलिटी को मजबूत करने के लिए मार्केटिंग और विज्ञापन पर ₹108.4 करोड़।

सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य: शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

साल 2016 में बनी वेकफिट इनोवेशन होम और फर्नीचर सेगमेंट में सबसे तेजी से बढ़ते घरेलू खिलाड़ियों में से एक है। कंपनी 31 मार्च, 2024 तक ₹1,000 करोड़ से अधिक की कुल आय को पार कर चुकी है। कंपनी अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, COCO-स्टोर्स और प्रमुख ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस तथा मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स सहित बाहरी चैनलों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के गद्दे, फर्नीचर और साज-सामान पेश करती है।

वेकफिट एक वर्टिकली एकीकृत इंटीग्रेटेड कंपनी के रूप में काम करती है, जो डिजाइनिंग, विनिर्माण, वितरण और ग्राहक जुड़ाव में शामिल है। यह बेंगलुरु (2), होसुर (2) और सोनीपत (1) में आयातित मशीनरी और स्वचालन प्रणालियों से लैस पाँच विनिर्माण इकाइयां संचालित करती है। वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो 30 सितंबर, 2025 तक (छह महीने) में कंपनी का संचालन से राजस्व ₹724 करोड़ वहीं मुनाफा ₹35.5 करोड़ रहा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।