Get App

Kody Technolab IPO में पैसे लगाने का मौका, ग्रे मार्केट में शेयर बने रॉकेट

Kody Technolab IPO: सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी कोडी टेक्नोलैब (Kody Technolab) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। इस आईपीओ में 20 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। ग्रे मार्केट में एक्टिविटी की बात करें तो इसके शेयर काफी मजबूत हैं। पैसे लगाने से पहले चेक करें पूरी डिटेल्स

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 15, 2023 पर 12:05 PM
Kody Technolab IPO में पैसे लगाने का मौका, ग्रे मार्केट में शेयर बने रॉकेट
Kody Technolab IPO: कोडी टेक्नोलैब के आईपीओ में 160 रुपये के भाव और 800 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं।

Kody Technolab IPO: सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी कोडी टेक्नोलैब (Kody Technolab) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। 28 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 20 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। ग्रे मार्केट में एक्टिविटी की बात करें तो इसके शेयर अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 70 रुपये यानी 43.75 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर आईपीओ में निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों की NSE SME पर एंट्री होगी।

Kody Technolab IPO की डिटेल्स

27.52 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 20 सितंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ में 160 रुपये के भाव और 800 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 25 सितंबर को फाइनल होगा और फिर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE SME पर 28 सितंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें