जोमैटो (Eternal) और स्विगी (Swiggy) में आज अच्छी तेजी है। जोमैटो (Eternal) और स्विगी (Swiggy) में आज अच्छी तेजी है। Eternal का शेयर 7.33 रुपए यानी 3.08 फीसदी बढ़कर 245 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 248 रुपए है। स्विगी के शेयरों की बात करें तो यह 28.75 रुपए यानी 8.63 फीसदी की बढ़त के साथ 362 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 364.95 रुपए है। दरअसल ZEPTO ने अपना IPO टाल दिया है। ZEPTO ने क्यों टाला इश्यू और कैसे इश्यू का टलना इटरनल और स्विगी के लिए फायदेमंद है, आइए इस पर डालते हैं एक नजर।