आम चुनाव 2024: पहले चरण के मतदान में 102 सीटों पर 60.03 फीसदी वोटिंग हुई है। अगर आप अलग अलग राज्यों की लोकसभा सीट पर हुई वोटिंग पर्सेंटेज के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए चार्ट को देख सकते हैं। पहले चरण में 9 ऐसी सीटें थीं जिसपर केंद्रीय मंत्री अपनी किस्मत आजमा रहे थे। इसके साथ ही एक पूर्व राज्यपाल ने भी चुनाव में हाथ आजमाया है।लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जब 21 राज्यों के 102 सीटों पर वोटिंग शुरू हुई तो हर राज्य में 2019 के मुकाबले ज्यादा वोटिंग हुई।