प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अप्रैल को कर्नाटक के दावणगेरे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है, बल्कि उसका जोर एक-दूसरे को नीचा दिखाने पर है। गुटबाजी, भाई भतीजावाद और गलत नीतियों के कारण कांग्रेस युवाओं, किसानों और आम लोगों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उनके पास इस प्रोजेक्ट (प्रधानमंत्री) के लिए कोई नाम नहीं है। क्या यह देश कुछ ऐसा स्वीकार करेगा?
इससे पहले उन्होंने राज्य के सिर्सि में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरु में उनके सत्ता संभालने के बाद एक कैफे में बम विस्फोट हुआ। इसे लेकर उन्होंने क्या बयान दिया...कहा कि गैस का सिलेंडर फटा है, अरे! आपका दिमाग फटा है कि गैस का सिलेंडर फटा है। उनका कहना था, 'वायनाड में जिन लोगों के नाम हैं और जिनके संबंध प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से हैं. उनसे इन संगठनों की मदद ली जा रही है।'
मोदी ने कहा कि ये लोग आतंकवादियों की हत्या पर आंसू बहा रहे थे। आप सबको याद होगा कि जब दिल्ली में ऐसी घटना हुई थी, तो कांग्रेस के एक नेता आंसू बहाते थे कि आतंकवादी क्यों मारा गया। उन्होंने कहा कि मोदी मौज करने के लिए नहीं पैदा हुआ है। परमात्मा ने मोदी को आपकी सेवा के लिए ही पैदा किया है और आपका सपना ही मेरा संकल्प है।