Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 31, 2024 / 7:17 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: पीएम मोदी मौन साधना में लीन, चुनाव प्रचार अभियान खत्म, कल होगी वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के चुनाव प्रचार का शोर बंद हो गया। करीब 76 दिन तक चले इस चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 172 रैलियां और रोड शो किए वहीं कांग्रेस के राहुल गांधी ने 107 रैलियां की। अब कल 1 जून 2024 को 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों के लिए मतदान किया जाएगा

Lok Sabha Chunav 2024 Live Update: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार अब खत्म हो चुका है। करीब 76 दिन तक लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान चला। बड़ी-बड़ी रैलियों, चुनावी सभाओं और रोड शो के साथ चुनाव प्रचार अभियान खत्म हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के होशियारपुर में अपनी आखिरी रैली की। कल (1 जून 2024) 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। इस बीच प्रधानमंत्र

Lok Sabha Chunav 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंचकर सबसे पहले मां भगवती अम्मन मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे।
Lok Sabha Chunav 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंचकर सबसे पहले मां भगवती अम्मन मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे।
MAY 31, 2024 / 12:40 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: सीएम केजरीवाल टैंकर माफिया को दे रहे हैं बढ़ावा – BJP

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली का जल संकट अरविंद केजरीवाल के कुप्रबंधन का नतीजा है। मैं आंकड़ों के साथ साबित कर सकता हूं कि दिल्ली को 1049 क्यूसेक पानी हरियाणा दे रहा है। इनका 53% पानी बर्बाद इस लिए होता है क्योंकि ये रखरखाव नहीं कर सकते। दिल्ली में जो 2000 हजार का जुर्माना लगा रहे हैं ये भ्रष्टाचार का एक और कारण बना रहे हैं। टैंकर माफिया को बढ़ावा दे रहे हैं। फर्जी टैंकर चढ़ाए जाएंगे और उसके पैसे खाए जाएंगे। दिल्ली में पानी का नहीं कुप्रबंधन का संकट है।

    MAY 31, 2024 / 12:25 PM IST

    Lok Sabha Election 2024 Live: हिमाचल के कुल्लू में 575 मतदान केंद्र

    हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की जिला निर्वाचन अधिकारी तोरुल एस रवीश ने बताया कि कुल्लू में 575 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से 571 मतदान केंद्रों पर टीमें भेज दी गई हैं। हमारी टीमें अच्छी तरह से तैयार और प्रशिक्षित हैं। तीन बार उनकी ट्रेनिंग की गई है.। हमारे तीन संवेदनशील मतदान केंद्र हैं जहां पर अतिरिक्त बल का प्रयोग किया जाता है। हमारे 9 ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां 1200 से अधिक लोग मतदान करते हैं। वहां एक अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी दिया जाता है।

      MAY 31, 2024 / 12:06 PM IST

      Lok Sabha Chunav 2024 Live: एग्जिट पोल क्या है

      चुनाव के आखिरी चरण के बाद एग्जिट पोल जारी किए जाते हैं। इसमें कई कंपनियां एग्जिट पोल के जरिए कई तरह के दाव किए जाते हैं। इसे मतदान खत्म होने के आधे घंटे बाद बाद जारी किए जाते हैं। यह एक तरह का चुनावी सर्वे होता है। मतदान वाले दिन जब मतदाता वोट देकर पोलिंग बूथ से बाहर निकलते हैं। तब वहां अलग-अलग सर्वे एजेंसी और न्यूज चैनल के लोग मौजूद रहते हैं। वो मतदाता से वोटिंग को लेकर सवाल पूछते हैं।

      मतदान खत्म होने तक ऐसे सवाल बड़ी संख्या में आंकड़े एकत्र हो जाते हैं। इन आंकड़ों को जुटाकर और उनके उत्तर के हिसाब से अंदाजा लगाया जाता है कि पब्लिक का मूड किस ओर है? मैथमेटिकल मॉडल के आधार पर ये निकाला जाता है कि कौन सी पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? इसका प्रसारण मतदान खत्म होने के बाद ही किया जाता है।

        MAY 31, 2024 / 11:42 AM IST

        Lok Sabha Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर होगी वोटिंग

        उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, गाजीपुर, बलिया, सलेमपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीटें शामिल हैं।

          MAY 31, 2024 / 11:24 AM IST

          Lok Sabha Chunav 2024 Live: बिहार और हिमाचल प्रदेश की इन सीटों पर होंगे मतदान

          बिहार में 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा सीटें शामिल हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश में 4 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। इनमें कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला लोकसभा सीटें शामिल हैं।

            MAY 31, 2024 / 11:04 AM IST

            Lok Sabha Chunav 2024 Live: सातवें चरण में 57 सीटों पर 904 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

            सातवें चरण के चुनाव की वोटिंग कल (1 जून) होगी। इसमें आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर 904 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सातवें चरण में बिहार की आठ, चंडीगढ़ की एक, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन, ओडिशा की छह, पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की नौ सीटों पर चुनाव होगा।

              MAY 31, 2024 / 10:43 AM IST

              Lok Sabha Chunav 2024 Live: 7वें चरण में 22% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले

              लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 904 उम्मीदवारों में से 199 उममीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। यह कुल उम्मीदवारों के 22 फीसदी है। वहीं 17 फीसदी यानी 151 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसके अलावा 13 उम्मीदवारों ने ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिनमें उन्हें दोषी ठहराया गया है।

                MAY 31, 2024 / 10:24 AM IST

                Lok Sabha Chunav 2024 Live: सीएम योगी ने की 204 जनसभाएं

                लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार अब थम गया। 1 जून को अंतिम चरण के चुनाव के लिए 30 मई को प्रचार का दौर खत्म हो गया। इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने खूब रैलियां कीं। इसमें भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी समेत तमाम राज्यों में 204 रैलियां, जनसभा और सम्मेलन में हिस्सा लिया।

                  MAY 31, 2024 / 9:58 AM IST

                  Lok Sabha Election 2024 Live: माइक वाले का नाम राहुल तो नहीं – स्मृति ईरानी

                  लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए गुरुवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वाराणसी में थी। वे एक रैली को संबोधित कर रही थी। इसी दौरान स्टेज पर लगा माइक खराब हो गया। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा- कहीं माइक वाले का नाम राहुल तो नहीं।

                    MAY 31, 2024 / 9:40 AM IST

                    Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी तीसरी वाराणसी से लड़ रहे हैं चुनाव

                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 सीटों पर मतदान हो चुका है। अब देश को मतदान के अंतिम चरण का इंतजार है। पहले छह चरणों में मतदान फीसदी क्रमशः 66.14%, 66.71%, 65.68%, 69.16%, 62.2% और 63.36% रहा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

                      MAY 31, 2024 / 9:19 AM IST

                      Lok Sabha Election 2024 Live: विवेकानंद रॉक पर सुरक्षा का कड़ा पहरा

                      समुद्र के बीच स्थित स्मारक पर पीएम मोदी के 45 घंटे के प्रवास के लिए भारी सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। वहीं सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। करीब 2000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) और भारतीय नौसेना (Indian Navy) भी उनकी सुरक्षा में तैनात है।

                        MAY 31, 2024 / 9:00 AM IST

                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी मौन रहेंगे और सिर्फ लिक्विड लेंगे

                        पीएम मोदी करीब 45 घंटे तक ध्यान करेंगे। इस दौरान वो सिर्फ नारियल पानी, जूस, पानी ही पिएंगे। वो ध्यान कक्ष से बाहर नहीं निकलेंगे और मौन रहेंगे। वहीं पीएम मोदी के इस ध्यान कार्यक्रम को लेकर विपक्ष ने आलोचना की है। उन्होंने चुनाव आयोग से रोक लगाने की अपील भी की थी।

                          MAY 31, 2024 / 8:55 AM IST

                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी ध्यान मुद्रा में बैठे

                          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई की शाम को तमिलनाडु पहुंच गए थे। तमिलनाडु के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में उनका ध्यान शुरू हो गया है। पीएम मोदी शाम 6.45 बजे ध्यान अवस्था में बैठ गए थे। अब वह 45 घंटे तक ध्यान अवस्था में रहेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर पहुंचकर वहां दर्शन-पूजन किए थे।

                            MAY 31, 2024 / 8:48 AM IST

                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से की अपील

                            सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहते हुए कहा कि INDIA की सरकार बनने जा रही है। मैं गठबंधन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं जो देश के संविधान और संस्थाओं को बचाने के लिए बिना झुके खड़े रहे। आप सभी से अपील करता हूं कि अंतिम समय तक पोलिंग बूथ्स और स्ट्रांग रूम्स पर नजर बनाए रखें।

                              MAY 31, 2024 / 8:45 AM IST

                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी ने की वाराणसी के मतदाताओं से अपील

                              देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने वाराणसी के मतदाताओं से खास अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि बड़ी संख्या में मतदान करके एक नया रिकॉर्ड बनाएं। उन्होंने कहा कि यह विकसित भारत का चुनाव है।

                                MAY 31, 2024 / 8:45 AM IST

                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: इस लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी 206 जनसभाएं और रोड शो किए

                                प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर में एक रैली के साथ अपने चुनावी अभियान का समापन किया। इसके साथ ही 16 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने के बाद से कुल 206 जनसभाएं और रोड शो किए। प्रधानमंत्री ने इससे पहले 2019 के चुनावों के दौरान लगभग 145 सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। इस बार उन्होंने इससे ज्यादा चुनाव प्रचार किया और जनसभाओं को संबोधित किया। इस बार चुनाव प्रचार का समय 76 दिनों का था, जबकि पांच साल पहले चुनाव में 68 दिन थे।

                                  MAY 31, 2024 / 8:42 AM IST

                                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: थम गया सातवें चरण का चुनाव प्रचार

                                  लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का प्रचार कल (30 मई) खत्म गया। 1 जून को मतदान होंगे। 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी। सातवें चरण में बिहार की आठ, चंडीगढ़ की एक, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन, ओडिशा की छह, पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की नौ सीटों पर चुनाव होगा। वोटिंग सुबह 7 बज से शाम 6 बजे तक होगी।

                                    MAY 31, 2024 / 8:39 AM IST

                                    नमस्कार

                                    मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।