PM Modi Varanasi Raodshow Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हो गया है। BHU से लेकर काशी विश्वनाथ तक के 5 किलोमीटर में पीएम मोदी का जत्था करीब 12 जगहों पर रुकेगा। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी लगातार हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का अभिवादन कर रहे हैं
PM Modi Roadshow in Varanasi Highlights: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी नगर में तीसरी लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे हैं। पीएम मोदी कल यानी 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे। इसके पहले आज (13 मई 2204) को उन्होंने रोड शो किया। काशी विश्वनाथ धाम पर पीएम का रोड शो 7:00 बजे पहुंचा। काशी की सड़कों पर पुष्पवर्षा करता जनसैलाब लोगों से पीएम के लगाव का गवाह रहा। पीएम मोदी का पांच कि
PM Modi Roadshow in Varanasi Highlights: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी नगर में तीसरी लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे हैं। पीएम मोदी कल यानी 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे। इसके पहले आज (13 मई 2204) को उन्होंने रोड शो किया। काशी विश्वनाथ धाम पर पीएम का रोड शो 7:00 बजे पहुंचा। काशी की सड़कों पर पुष्पवर्षा करता जनसैलाब लोगों से पीएम के लगाव का गवाह रहा। पीएम मोदी का पांच किमी लंबे रोड शो का सफर लगभग ढाई घंटे में पूरा हुआ। काशी विश्वनाथ धाम पर रोड शो के समापन के दौरान हर- हर महादेव व हर-हर मोदी का उद्घोष गूंजता रहा। इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
पिछली बार भी उन्होंने नामांकन से पहले रोड शो किया था। काशी में यह रोड शो 5 किमी लंबा रहा। पीएम मोदी के आगमन से पहले काशी को दुल्हन की तरह सजा दिया गया था। महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ पीएम मोदी का रोड शो शुरू हुआ।
पीएम मोदी के साथ रथ पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी के रथ के पीछे की गाड़ियों में दूसरे सीनियर बीजेपी लीडर्स रहेंगे। 10 लाख लोगों को रोड शो में जुटाने की तैयारी की गई है। 5 लाख घरों में भाजपा ने निमंत्रण पत्र बांटे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम मोदी कल नामांकन दाखिल करने से पहले सुबह गंगा नदी में डुबकी भी लगाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो लंका के मालवीय चौराहे से श्री काशी विश्वनाथ धाम तक होगा। यह रोड शो वीटू मॉल, संत रविदास द्वार, मुमुक्ष भवन, अस्सी चौराहा, शिवाला होते हुए सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी से गोदौलिया से बांसफाटक जाएगा और फिर मंदिर में दर्शन करेंगे। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम बीएलडब्ल्यू गेस्टहाउस में करेंगे। साल 2019 में भी प्रधानमंत्री के रोड शो का यही रूट रहा था। तब भी रोड शो के पूरा होने में 3-4 घंटे ही समय लगा था।