Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 14, 2024 / 7:46 PM IST

PM Modi Roadshow in Varanasi Highlights: विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, ढाई घंटे में पूरा हुआ पांच किमी लंबे रोड शो का सफर

PM Modi Varanasi Raodshow Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हो गया है। BHU से लेकर काशी विश्वनाथ तक के 5 किलोमीटर में पीएम मोदी का जत्था करीब 12 जगहों पर रुकेगा। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी लगातार हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का अभिवादन कर रहे हैं

PM Modi Roadshow in Varanasi Highlights: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी नगर में तीसरी लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे हैं। पीएम मोदी कल यानी 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे। इसके पहले आज (13 मई 2204) को उन्होंने रोड शो किया। काशी विश्वनाथ धाम पर पीएम का रोड शो 7:00 बजे पहुंचा। काशी की सड़कों पर पुष्पवर्षा करता जनसैलाब लोगों से पीएम के लगाव का गवाह रहा। पीएम मोदी का पांच कि

PM Modi Roadshow in Varanasi LIVE: पीएम मोदी का रोड शो करीब 5 किमी लंबा होगा। जिसे पूरा होने में 4-5 घंटे लग सकते हैं।
PM Modi Roadshow in Varanasi LIVE: पीएम मोदी का रोड शो करीब 5 किमी लंबा होगा। जिसे पूरा होने में 4-5 घंटे लग सकते हैं।
MAY 13, 2024 / 7:46 PM IST

PM Modi Road Show: पीएम मोदी ने दोनों हाथ हिलाकर किया जनता का अभिवादन
काशी विश्वनाथ धाम पर रोड शो के समापन के दौरान हर- हर महादेव व हर-हर मोदी का उद्घोष गूंजता रहा। इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

    MAY 13, 2024 / 7:39 PM IST

    PM Modi Road Show: काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी
    वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो लगभग खत्म होने वाला है। पीएम मोदी का काफिला विश्वनाथ मंदिर पहुंच चुका है। थोड़ी देर में पीएम मंदिर के अंदर प्रवेश करेंगे। पीएम मोदी का पांच किमी लंबे रोड शो का सफर लगभग ढाई घंटे में पूरा हुआ।

      MAY 13, 2024 / 7:30 PM IST

      PM Modi Road Show: ''मैं पीएम मोदी को पसंद करता हूं''
      वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो जारी है। इस बीच वाराणसी में सातवीं क्लास के छात्र लक्ष्य नामक छात्र ने कहा, ''मैं उन्हें (पीएम मोदी) पसंद करता हूं। वह देश में स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करते हैं।''

        MAY 13, 2024 / 7:19 PM IST

        PM Modi Road Show: गोदौलिया की ओर बढ़ा पीएम का रोड शो
        पीएम मोदी का काफिला बढ़ता जा रही है। रोड शो में लगातार वे लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं। पीएम मोदी का रोड शो जांगमबाड़ी मठ से आगे गोदौलिया की ओर बढ़ गया है। पीएम के साथ मौजूद सीएम योगी लगातार विक्ट्री साइन दिखाते हुए दिख रहे हैं।

          MAY 13, 2024 / 7:14 PM IST

          PM Modi Road Show: हर-हर मोदी, घर-घर मोदी से गूंजा रोड शो
          पीएम मोदी के रोड शो में वाराणसी ही नहीं प्रदेश के कई प्रमुख शहरों से आए लोग शामिल हुए हैं। मौजूद लोग हर-हर मोदी, घर- घर मोदी का उद्घोष करते रहे। थोड़ी ही देर में पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। वहां पूजन-अर्चन कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

            MAY 13, 2024 / 7:08 PM IST

            PM Modi Road Show: मोदी का काफिला धीरे-धीरे काशी विश्वनाथ की ओर बढ़ रहा है। रास्ते में बच्चों से लेकर बुजुर्ग समर्थकों तक गर्मजोशी के साथ मोदी का स्वागत कर रहे हैं। रथ पर मोदी के साथ भूपेंद्र चौधरी और योगी आदित्यनाथ भी सवार हैं। लोग उन पर फूलों की वर्षा कर रहे हैं। अपने घरों की छतों पर खड़े होकर अपने नेता का अभिवादन कर रहे हैं। बता दें कि रोड शो के बाद प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद 14 मई सुबह 11:40 बजे प्रधानमंत्री मोदी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

              MAY 13, 2024 / 7:05 PM IST

              PM Modi Road Show: मोदी के रोडशो के दौरान मौजूद भीड़ को मैनेज करने में सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए। अस्सी मार्ग पर मोदी का स्वागत करने के लिए लोग मंच पर आ गए और बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद भीड़ को वापस रविदास गेट के पास भेजा गया। मोदी के रथ के आगे-आगे महिलाओं का काफिला चल रहा था। सभी ने भगवा रंग की साड़ी पहन रखी थी। मोदी और सीएम योगी इस दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे।

                MAY 13, 2024 / 7:00 PM IST

                PM Modi Road Show: पीएम मोदी से थोड़ा सा मिलता-जुलता एक शख्स वाराणसी में रोड शो के दौरान पीएम मोदी के समर्थन में शामिल हुआ। उन्होंने कहा, "यह एक शानदार अनुभव था (पीएम मोदी का रोड शो देखना)। पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। वह वाराणसी से 10 लाख से ज्यादा वोट हासिल करेंगे।"

                  MAY 13, 2024 / 6:58 PM IST

                  PM Modi Road Show: हमार काशी, हमार मोदी

                  BHU के लंका से शुरू हुए पीएम मोदी के रोड शो में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए। यह रोड शो 5 बजे शुरू हुआ था। रास्ते में जगह जगह पर पीएम के सपोर्ट में पोस्टर लगे हुए थे। इस दौरान सबका साथ सबका विकास और हमार काशी हमार मोदी जैसे दिलचस्प पोस्टर लगाए गए थे।

                    MAY 13, 2024 / 6:28 PM IST

                    PM Modi Road Show: फूलों से सजा लंका गेट से काशी विश्वनाथ तक का रास्ता

                    पीएम नरेंद्र मोदी ने BHU के लंका गेट पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा को माला पहनाकर रोड शो शुरू किया। रोड शो के दौरान रास्तों पर गेंदे के फूल लगातार बरसाए जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस रोड शो में अब तक 5000 किलो गुलाब के फूल और 10,000 किलो गेंदे के फूलों का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही सड़क किनारे 20 से ज्यादा फ्लावर मशीन लगाए गए हैं जो लगातार फूलों की बौछार कर रहे हैं।

                      MAY 13, 2024 / 6:13 PM IST

                      PM Modi Road Show: काशी के कोतवाल की मंजूरी लेंगे पीएम मोदी

                      पीएम मोदी 14 मई को नामांकन दाखिल करने से पहले काशी के कोतवाल माने जाने वाले काल भैरव मंदिर के दर्शन भी करेंगे। माना जाता है कि कालभैरव की अनुमति के बिना कोई भी काशी में नहीं रह सकता। इससे पहले 2014 और 2019 में भी पीए मोदी ने कालभैरव के दर्शन किए थे। अब तीसरी बार है जब पीएम काल भैरव के दर्शन करने वाले हैं।

                        MAY 13, 2024 / 6:07 PM IST

                        PM Modi Road Show: काशी में पीएम मोदी का अकल्पनीय स्वागत

                        पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जब अपनी 5 किलोमीटर का रोड शो शुरू किया तो सड़क के दोनों तरफ महिला पुरुष के साथ बच्चे भी शामिल हैं। सड़क के दोनों किनारे आम जनता और समर्थकों के साथ कुछ नृत्यांगनाएं भी हैं जो अपना नृ्त्य प्रस्तुत कर रही हैं। यह पूरा माहौल किसी पेंटिग की तरह लग रही है।

                          MAY 13, 2024 / 6:04 PM IST

                          PM Modi Road Show: पीएम नरेंद्र मोदी के लिए कौन होंगे प्रस्तावक

                          पीएम नरेंद्र मोदी जब 14 मई को नामांकन भरने वाले हैं। वाराणसी लोकसभा से नामांकन के 4 प्रस्तावक है। इसमें आचार्य गणेशवर शास्त्री, सोमा घोष सरोज चूड़ामणि, माझी समाज से एक प्रस्तावक और एक महिला प्रस्तावक भी शामिल हो सकती हैं। पीएम नॉमिनेशन फाइल करने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी गंगा स्नान भी करेंगे।

                            MAY 13, 2024 / 5:57 PM IST

                            PM Modi Road Show: गंगा मां का आशीर्वाद लेकर पीएम नरेंद्र मोदी भरेंगे पर्चा

                            पीएम मोदी के साथ-साथ गाड़ी पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी के रथ के पीछे की गाड़ियों में दूसरे सीनियर बीजेपी लीडर्स रहेंगे। 10 लाख लोगों को रोड शो में जुटाने की तैयारी की गई है। 5 लाख घरों में भाजपा ने निमंत्रण पत्र बांटे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम मोदी 14 मई को नामांकन दाखिल करने से पहले सुबह गंगा नदी में डुबकी भी लगाएंगे।

                              MAY 13, 2024 / 5:56 PM IST

                              PM Modi Road Show: पीएम नरेंद्र मोदी काल भैरव मंदिर का भी दर्शन करेंगे

                              पीएम मोदी आज काल भैरव मंदिर का भी दर्शन करेंगे। इसके बाद वह 14 मई को नॉमिनेशन फाइल करेंगे। रोडशो के बाद पीएम मोदी आज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और उनके कामकाज का जायजा भी लेंगे।

                                MAY 13, 2024 / 5:47 PM IST

                                PM Modi Road Show: पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो कहां से कहां तक

                                प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो लंका के मालवीय चौराहे से श्री काशी विश्वनाथ धाम तक होगा। यह रोड शो वीटू मॉल, संत रविदास द्वार, मुमुक्ष भवन, अस्सी चौराहा, शिवाला होते हुए सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी से गदौलिया से बांसफाटक जाएगा और फिर मंदिर में है।

                                  MAY 13, 2024 / 5:42 PM IST

                                  PM Modi Road Show: हर तरफ पीएम मोदी का जलवा

                                  पीएम नरेंद्र मोदी के साथ साथ हजारों की संख्या में समर्थक चल रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि एक भगवा लहर आई हो। पीएम मोदी अपने 5 किलोमीटर के रास्ते में BHU से काशी विश्वनाथ मंदिर जा रहे हैं। इस दौरान डमरू, घंटी, जयघोष से पूरा माहौल एकदम चकित करने वाला हो गया है।

                                    MAY 13, 2024 / 5:42 PM IST

                                    PM Modi Road Show: पीएम मोदी पर महिलाओं का खास प्रेम

                                    पीएम मोदी से महिलाओं और बहनों का खास लगाव है। यही नजारा रोड शो में भी नजर आ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में अलग तरीके का जोश है। महिलाएं भगवा साड़ी में हैं। सबके सिर पर भगवा टोपी और हाथ में भाजपा का झंडा लहरा रहा है। बीच-बीच में पीएम मोदी के नाम का जयघोष भी लग रहा है।

                                      MAY 13, 2024 / 5:30 PM IST

                                      PM Modi Road Show: आखिर किस पंडित ने तय किया है नामांकन का शुभ मुहूर्त

                                      पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने बताया है कि 14 मई नामांकन दाखिल करने का सबसे बेस्ट टाइम है। द्रविड़ ने ही अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त बताया था।

                                        MAY 13, 2024 / 5:25 PM IST

                                        PM Modi Road Show: शुभ मुहूर्त पर नामांकन दाखिल करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

                                        पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने बताया कि 13 मई 1.43 am से लेकर 14 मई 3.10 तक पुश्य नक्षत्र रहेगा और पीएम नरेंद्र मोदी ने यही मुहूर्त नामांकन दाखिल करने के लिए चुना है। इसके बाद अश्लेषा नक्षत्र शुरू हो जाएगा।

                                          MAY 13, 2024 / 5:20 PM IST

                                          PM Modi Road Show: पीएम मोदी 14 मई को दाखिल करेंगे पर्चा

                                          पीएम मोदी 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने वाले हैं। यह नामांकन खास मुहूर्त पर हो रहा है। जिस वक्त नरेंद्र मोदी अपना नामांकन दाखिल करेंगे वह अभिजीत मुहूर्त और आनंद योग है। यह मुहूर्त हिंदू पंचाग के दौरान तय किया है।

                                            MAY 13, 2024 / 5:19 PM IST

                                            PM Modi Road Show: पीएम मोदी और सीएम योगी साथ-साथ

                                            पीएम मोदी ने अपना 5 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू कर लिया है। इस दौरान उनके साथ गाड़ी पर योगी भी खड़े हैं। दोनों तरफ भगवा रंग के झंडे लहरा रहे हैं। यहां तक कि सड़क किनारे खड़े भी भगवा कपड़े और टोपी में हैं।

                                              MAY 13, 2024 / 5:17 PM IST

                                              PM Modi Road Show: पीएम मोदी ने वाराणसी में शुरू किया रोड शो

                                              पीएम मोदी 14 मई को नॉमिनेशन फाइल करने वाले हैं। उससे पहले आज 13 मई को उन्होंने अपना रोड शो शुरू किया है। उनके 5 किलोमीटर लंबे रोड शो में दोनों तरफ भारी भीड़ है।

                                                MAY 13, 2024 / 5:14 PM IST

                                                नमस्कार, मनीकंट्रोल हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।

                                                  MAY 13, 2024 / 5:14 PM IST

                                                  नमस्कार, मनीकंट्रोल हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।