इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह का बेटा लोकसभा चुनाव मैदान में, जानें कौन यह शख्स?

इंदिरा गांधी की हत्या के दोषी शख्स का बेटा पंजाब में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहा है। इंदिरा गांधी की हत्या में शामिल बेअंत सिंह के बेटे सरबजीत सिंह खालसा ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में क्रमशः फतेहगढ़ साहिब (आरक्षित) और बठिंडा सीटों से चुनाव लड़ा था। एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स ने 2019 में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के टिकट पर चुनाव लड़ा था

अपडेटेड Apr 12, 2024 पर 1:17 PM
Story continues below Advertisement
इंदिरा गांधी के बॉडीगार्ड्स बेअंत सिंह और सतवंत सिंह ने 31 अक्टूबर 1984 को प्रधानमंत्री आवास पर ही उनकी हत्या कर दी थी।

इंदिरा गांधी की हत्या के दोषी शख्स का बेटा पंजाब में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहा है। इंदिरा गांधी की हत्या में शामिल बेअंत सिंह के बेटे सरबजीत सिंह खालसा ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में क्रमशः फतेहगढ़ साहिब (आरक्षित) और बठिंडा सीटों से चुनाव लड़ा था। एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स ने 2019 में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के टिकट पर चुनाव लड़ा था। 2019 के लोकसभा चुनावों में खालसा ने 3.5 करोड़ की संपत्ति घोषित की थी।

सरबजीत सिंह खालसा की मां और उनके नाना सुचा सिंह भी सांसद रह चुके हैं। ये दोनों 1989 में रोपड़ और बठिंडा सीटों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को चुनाव होगा। आम आदमी पार्टी (आप) ने एक्टर करमजीत अनमोल को फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। यहां से फिलहाल मोहम्मद सादिक कांग्रेस के सांसद हैं। बीजेपी ने इस सीट से गायक हंसराज हंस को चुनाव मैदान में उतारा है। हंस फिलहाल उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं।

इंदिरा गांधी के बॉडीगार्ड्स बेअंत सिंह और सतवंत सिंह ने 31 अक्टूबर 1984 को प्रधानमंत्री आवास पर ही गांधी की हत्या कर दी थी। चुनाव लड़ने के सवाल पर खालसा ने कहा कि इलाके के कई लोगों ने उन्हें फरीदकोट से चुनाव लड़ने को कहा था और जनसमर्थन के कारण ही वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। 12वीं क्लास में ही पढ़ाई छोड़ने वाले 45 साल के सरबजीत सिंह के परिवार का राजनीतिक रसूख पुराना और उनकी मां और नाना 1989 में सांसद बने थे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 12, 2024 1:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।