वैश्विक बाजार में मिले-जुले रुझानों के बावजूद हैवीवेट शेयरों में स्मार्ट रैली की वजह से बेंचमार्क सूचकांकों को 31 मई को मजबूत प्रदर्शन किया। निफ्टी 50 ने 15,606 पर एक नया रिकॉर्ड बनाया, जबकि S&P BSE बीएसई सेंसेक्स 52,000 के स्तर को छूकर नीचे आया। सेंसेक्स 514 अंक ऊपर 51937 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 147 अंक ऊपर 15582 के स्तर पर बंद हुआ।
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो energy, metal, telecom, and oil & gas stocks में रैली देखने को मिली जबकि IT and auto space में मुनाफावसूली देखने को मिली।
Geojit Financial Services के विनोद नायर ने कहा कि मिले-जुले वैश्विक रुझानों के बीच, भारतीय इक्विटी ने Q4 जीडीपी डेटा से आगे बढ़त बनाई, जिसमें मिला-जुला पूर्वानुमान है लेकिन यह वित्त वर्ष 2022 के लिए बेहतर होने की उम्मीद है। वहीं COVID मामलों में गिरावट से आशावादी माहौल बनने से बाजार को मदद मिल रही है।
नायर ने आगे कहा कि तकनीकी रूप से इंडेक्स ने 15600 का स्तर पार किया परंतु उसके ऊपर बंद होने में कामयाब नहीं हुआ। यहां से मुनाफावसूली की संभावनाएं बनी हैं लेकिन बाजार में रूझान ऊपर की ओर ही रहेगा और अगला टारगेट 15,750-15,900 तक हो सकता है।
Motilal Oswal Financial Services के चंदन तापडिया ने कहा कि Nifty50 ने डेली स्केल पर पर एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाया और पिछले सात सेशंस के उच्चतर लेवल के फॉर्मेशन को जारी रखा है।
Deen Dayal Investments के मनीष हथीरमानी ने कहा कि इंडेक्स ने सफलतापूर्वक 15600 का लक्ष्य हासिल किया है और अब ये 15900 की तरफ अग्रसर होने के लिए तैयार है। इस बीच इसमें कुछ देर के लिए रुकावट या मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है लेकिन इस स्थिति को हायर टारगेट के लिए लॉन्ग पोजीशन बनाने के लिए उपयोग करना चाहिए।
हथीरमानी ने आगे कहा कि जब तक बाजार 15300 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहता है तब तक रुझान बुलिश होगा और करेक्शन पर खरीदारी करने के मौके बढ़ते जायेंगे।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )