बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की निवेश वाली रेस्टोरेंट चेन बारबेक्यू नेशन हॉस्पिटेलिटी (Barbeque Nation Hospitality) ने वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया और कंपनी के रेवेन्यू के साथ नेट प्रॉफिट में जबरदस्त उछाल आई। इससे BSE और NSE पर आज Barbeque Nation के शेयर में 20% अपर सर्किट लगा और कंपनी के शेयर 765.35 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए।

हालांकि, दोपहर बाद यानी 1 बजे Barbeque Nation के शेयर में थोड़ी नरमी आई, जिसके कारण आज इसके स्टॉक्स 14.93% की तेजी के साथ 733 रुपये पर बंद हुए, जबकि कल इसके शेयर 637.80 रुपये पर बंद हुए थे। वहीं, आज कंपनी के शेयर तेजी के साथ 657 रुपये पर खुले थे, लेकिन Q4 के रिजल्ट् की घोषणा के बाद इसके शेयर में 20% अपर सर्किट लग गया।

FY21 के Q4 में Barbeque Nation के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 18.5% की बढ़ोतरी हुई और यह 226 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 190 करोड़ रुपये रहा था। FY21 की मार्च तिमाही में Barbeque Nation का कंसोलिडेट ने प्रॉफिट 6.1 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY20 के Q4 में कंपनी को 27 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था।

Barbeque Nation का ऑपरेटिंग मार्जिन यानी EBITDA मार्जिन Q4 में सालाना आधार पर 128% बढ़कर 56 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि कंपनी के मार्जिन में 24% की उछाल आई है। इस शानदार नतीजे के कारण कंपनी के स्टॉक्स में आई इस तेजी से कंपनी के शेयर 7 अप्रैल को शेयर मार्केट में अपनी लिस्टिंग प्राइस से 56% ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।

आपको बता दें कि मार्च, 2021 में Barbeque Nation ने IPO के जरिये 452 करोड़ रुपये जुटाये थे और इसका पब्लिक इश्यू 6 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था। हालांकि, कंपनी की स्टॉक मार्केट में डिस्काउंट पर यानी 492 रुपये प्रति शेयर पर लिस्टिंग हुई थी। जबकि IPO में इसका इश्यू प्राइस 500 रुपये था। लेकिन तब से अब तक कंपनी ने 56% रिटर्न दिया है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।