महंगे क्रूड की फिक्र ने आज बाजार का मूड बिगाड़ने का काम किया। बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी 150 अंको से ज्यादा की गिरावट के साथ 11600 के नीचे बंद हुआ है। सेंसेक्स में भी करीब 500 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। कच्चे तेल की तेजी और रुपये में कमजोरी ने बाजार पर दोहरा दबाव बनाया। बैंक शेयरों में भी बिकवाली हावी रही और बैंक निफ्टी करीब 500 अंक टूटा है। मिडकैप इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ है। सबसे ज्यादा दबाव आज तेल-गैस, एविएशन, ऑटो और मेटल शेयरों में देखने को मिला है।
बाजार की गिरावट की मुख्य वजह कच्चे तेल में आई तूफानी तेजी रही। ग्लोबल मार्केट में क्रूड करीब 6 महीने की ऊंचाई पर है। ब्रेंट ने आज 74 डॉलर का स्तर भी पार किया। वहीं नायमैक्स क्रूड 65 डॉलर के ऊपर है। घरेलू बाजार में इसका दाम 4600 रुपये के करीब पहुंच गया है। इस साल कच्चे तेल में करीब 40 फीसदी की तेजी आ चुकी है। दरअसल अमेरिका ईरान के क्रूड पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने की तैयारी में है। फिलहाल 8 देशों को ईरान से तेल खरीदने की छूट मिली हुई है। अगर अमेरिका प्रतिबंध लगाता है तो 3 मई के बाद ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की सप्लाई गिर जाएगी और ऐसे में क्रूड में आगे और तेजी की आशंका जताई जा रही है जिसका असर आज बाजार पर देखने को मिला।
दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी टूटकर 15145 के करीब बंद हुआ है। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स 1.4 फीसदी टूटकर 14800 के करीब बंद हुआ है। क्रूड की कीमतों में आए ऊबाल ने तेल एंड गैस शेयरों पर असर डाला जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3.2 फीसदी से ज्याद टूटकर बंद हुआ है।
आईटी शेयरों को छोड़कर बाजार में चौतरफा बिकवाली का माहौल रहा। बिकवाली के इस माहौल में भी निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा।
बैंकिंग शेयरों की जोरदार पिटाई के चलते बैंक निफ्टी 1.9 फीसदी टूटकर 29660 के नीचे बंद हुआ है। आज सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंकों की जोरदार पिटाई हुई है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.7 फीसदी तो प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.1 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। मेटल, ऑटो,फार्मा और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखऩे को मिली है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.8 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.7 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 2.6 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं।